Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सृष्टि भारती और अंजली पांडेय का भोजपुरी गाना ‘बोला बोला ए बलमुआ’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा जगत की सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स आज कल यूट्यूब पर छाई हुई है कंपनी से रोजाना एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहा हैं जो यूटयूब पर मिलियन व्यूज हासिल कर ट्रेडिंग चार्ट बस्टर में ट्रेंड कर रहे हैं। इसी कड़ी अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से सिंगर सृष्टि भारती और एक्ट्रेस अंजली पांडेय की शानदार जोड़ी लोकगीत ‘बोला बोला ए बलमुआ’ रिलीज किया गया है। जिसमें अंजली पांडेय की मनमोहक अदाएं दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हो रही हैं। इस गाने में अंजली अपने ऑनस्क्रीन पति से बाहर जाकर खाना खाने की इच्छा व्यक्त करती है।वे अपने मन के मुताबिक खाना खाना चाहती है, जिसके लिए वे अपने पति से तरह तरह के जतन करती है।इसी सिच्युएशन पर ये शानदार सांग बनाया गया है।जो दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। वही गाने में अंजली भारतीय नारी का गहना यानी कि साड़ी पहनकर एक से बढ़कर एक ठुमके लगती हुई नजर आ रही हैं।

Bola Bola Ae Balamuaa #Srishti Bharti #Anjali Pandey | बोलs बोलs ए  बलमुआ | Bhojpuri Song 2024

भोजपुरी देसी लोकगीत ‘बोला बोला ए बलमुआ’ में पत्नी का अपने पति के प्रति प्रेम को दिखाया गया है। जो अपने पति को खुश करने की हर संभव कोशिश कर रही है। वह देसी कमर तोड़ ठुमका लगाते हुए कहती है कि…’दिल के मनावत तानी मनवा ना माने, चढ़ली जवानी हमर छान्ही पs फाने, तूही करेला परेशान, बोला बोला ए बलमुआ धन खइबा कि करबा जियान…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना ‘बोला बोला ए बलमुआ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर सृष्टि भारती हैं, जबकि अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस अंजली पांडेय ने गरदा उड़ाया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version