Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अंशु खान की हम जईसन दीवाना कहां 13 दिसंबर से बिहार, झारखंड में होगी रिलीज

Anshu Khan
AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर एक और सितारा अंशु खान के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म हम जईसन दीवाना कहां 13 दिसंबर से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। भोजपुरिया सिनेमा के रुपहले परदे पर अपने अभिनय का जौहर दिखाने को बेताब अंशु खान ने इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत किया है और खूब पसीना बहाया है। उम्मीद है कि उनका शानदार अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आने वाले हैं। ब्रेन एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित की गई हम जईसन दीवाना कहां फिल्म के निर्माता राहुल राज हैं। निर्देशक अशोक कुमार हैं। फिल्म के लेखक कुमार सरोज हैं। छायांकन रजनीश रंजन, संकलन नित्यानंद विश्वास, मारधाड़ प्रिंस मिश्रा, नृत्य विक्की सोनू का है। मुख्य भूमिका में अंशु खान, उपासना मित्रा, सुमन सौरभ, खुशबू पांडेय, रौशन राकेश, महेन्द्र सिंह, अंकुर तिवारी आदि हैं।

Anshu Khan

गौरतलब है कि अंश खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है। बिहार के सिवान जिले में जन्में और कोलकाता में पले बढ़े अंश खान को बचपन से ही सिनेमा से गहरा लगाव था। इसके लिए उन्होंने कई नामी-गिरामी कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए मॉडलिंग की। किंतु धुन के पक्के अंश ने अपनी पहली फिल्म वीडियो साहेब में सेकंड लीड कर अपने अभिनय का छाप छोड़ा था।

उसके बाद दूसरी फिल्म जान हमार में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया था और अब यह तीसरी फिल्म हम जईसन दीवाना कहां मैं वे सोलो हीरो बनकर दर्शकों के बीच अवतरित हो रहे हैं। वे दर्शकों से प्यार आशीर्वाद कामना करते हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version