Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

इन दिनों लाइट, कैमरा और एक्शन में व्यस्त हैं यश कुमार

AddThis Website Tools

मुंबई। यश कुमार इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘लालटेन” की शूटिंग में व्यस्त हैं। भोजीवूड के व्यस्ततम अभिनेताओ में से एक इस एक्शन किंग को अलग अलग किरदार निभाना एडवेंचरस लगता है। यश इस फिल्म में विश्व प्रसिद्ध राजनेता लालू प्रसाद की भूमिका में हैं, फिल्म की शूटिंग इन दिनों संजान में चल रही है।

एक्शन फिल्मो के दौर में इस तरह की पिरयडिक विषयक फिल्मो के चयन पर यश का कहना है की पिछले कई सालों में मैंने विभिन्न किरदार निभाएं हैं और समय के साथ फिल्मो की अच्छी समझ का नतीजा है फिल्म लालटेन।

यश द्वारा निभाए गए किरदारों में कौन सा किरदार सबसे बढ़िया है इसपे यश कहते हैं ‘ ‘ये बताना बहुत मुश्किल है कि मेरा कौन सा किरदार मुझे सबसे ज्यादा पसंद है दरअसल मेरे लिए अभिनय का मतलब है कि अगर आपके किरदार में वेराइटी नहीं है तो अभिनेता होना बेकार है और अब कौन सा किरदार बेहतर है,इसे दर्शक ही बेहतर बताएँगे लेकिन मेरा पॉइंट ये है की फिल्म लालटेन आपका नजरिया बदल देगा, फिल्म को देख आप रियलाइज करेंगे की अचानक भोजपुरी सिनेमा काफी परिपक्व हो चुका है और समृद्ध भी जहाँ विषयक फ़िल्मों को तबज्जो दी जा रही है।

Bhojpuri Star Yash Kumar
Bhojpuri Star Yash Kumar

यश इन दिनों लगातार लाइट, कैमरा और एक्शन को फ़ेस कर रहें हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अजय श्रीवास्तव निर्देशित परवरिश, दिनेश यादव निर्देशित मोहब्बत की जंग, इच्छाधारी नाग, तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का की शूटिंग कम्प्लीट की है लालटेन के बाद शंकर की शूटिंग करेंगे उसके बाद मोस्ट वांटेड, क़सम पैदा करने वाले की, इंस्पेक्टर धाकड सिंह जैसे दर्जनो फ़िल्में पाइप लाइन में हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version