Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी फिल्‍म ‘तितली’ में चलेगा Indu Sonali के आवाज का जादू

Indu Sonali
AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में इंदु सोनाली (Indu Sonali) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। क्‍योंकि ये जब गाती हैं, तब इनकी सुरीली आवाज से लोग मदहोश हो जाते हैं। उनके इस हुनर का जादू अब निर्देशक ओम जी की भोजपुरी फिल्‍म ‘तितली’ में भी जल्‍द चलने वाली है, जिसकी डबिंग आज उन्‍होंने मुंबई में की है। इंदु सोनाली ने फिल्‍म ‘तितली’ के गाने की रिकॉर्डिंग पूरी शिद्दत से की है, जिसका असर डबिंग रूम में देखने को मिला। सभी लोगों ने उनके कर्णप्रिय आवाज की तारीफ की।

वही, गाने की रिकॉर्डिंग के बाद इंदु ने बताया कि फिल्‍म ‘तितली’ के सभी गाने बेहद खूबसूरत और दिल को छूने वाले हैं। यही वजह है कि मैंने डबिंग के दौरान गाने को खूब इजॉय किया। मुझे लगा ही नहीं कि मैं गाने की डबिंग कर रही हूं। यूं कहूं कि मैं गाने में खो गई थी। मुझे पर्सनली गाने के लिरिक्‍स खूब पसंद आये। इसलिए मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि दर्शकों और श्रोताओं को इस फिल्‍म के गाने खूब पसंद आयेंगे। जहां तक फिल्‍म की बात रही, तो जब गाने इतने अच्‍छे हैं, तो फिल्‍म भी कितना अच्‍छा होगा। समझा जा सकता है ये। मैं इस फिल्‍म के लिए मेकरों को बधाई व शुभकामनाएं देती हूं और दर्शकों से अपील करती हूं कि फिल्‍म जब भी रिलीज हो। वे जरूर सिनेमाघरों में जाकर फिल्‍म का लुत्‍फ उठायें।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘तितली’ में मुख्‍य भूमिका में विकास श्रीवास्‍तव, प्रियांशु सिंह और अयाज खान मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह सब जानकारी इंदु सोनाली के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी ।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version