कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बीते 15 सीजन ने ऑडियंस के बीच अच्छी छाप छोड़ी थी. लड़ाई-झगड़े, फन-गेम और रोमांस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब बिग बॉस 16 को मजेदार बनाने के लिए फेमस सेलिब्रिटीज को लाए जाने की बात कही जा रहा है. अभी तक कंफर्म बीबी 16 (BB 16) के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कई नाम इन दिनों चर्चा में है, जिनमें से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की फेमस एक्ट्रेस भी हैं.
फ्लोरा सैनी बनेंगी बिग बॉस 16 का हिस्सा!
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) भी आ सकती हैं. फ्लोरा सैन ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक जाना-माना चेहरा हैं. वह ‘गंदी बात’ के अलावा ‘XXX’ और ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. वह बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कहा जा रहा है कि, उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से बिग बॉस 16 के लिए उन्हें ऑफर दिया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में इस खबर पर मुहर तभी लगेगी, जब शो का प्रीमियर सामने आएगा.
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट
सलमान खान नए थीम और नए रूल्स के साथ बिग बॉस 16 की घोषणा कर चुके हैं. अभी तक इस शो के प्रोमो रिलीज हुए हैं, जिसमें सलमान खान ने जबरदस्त ट्विस्ट की घोषणा की थी और बताया था कि, इस बार कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस भी गेम खेलेंगे. थीम भी इस बार अलग होगा. साथ ही कोई रूल्स न होने की भी बात सलमान खान ने कही है. वहीं, कंटेस्टेंट लिस्ट की बात करें तो इसमें मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), कनिका मान (Kanika Mann), फैसल शेख (Faisal Shaikh), शिविन नारंग जैसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है.