Home celebreties शिव ठाकरे के खिलाफ जाने पर बुरा फंसीं प्रियंका चाहर, कैप्टन ने दी ये कड़ी सजा

शिव ठाकरे के खिलाफ जाने पर बुरा फंसीं प्रियंका चाहर, कैप्टन ने दी ये कड़ी सजा

by team metro

सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं. पल भर में कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और पल भर में लड़ाई हो जा रही है. निमृत कौर अहलूवालिया और गौतम विग के बाद अब शिव ठाकरे (Shiv Thakare) बिग बॉस हाउस की सत्ता संभाले हुए हैं. उन्हें बीते दिनों ही नया कैप्टन बनाया गया था. शिव ठाकरे को शो में मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. वह जिस तरह से गेम खेल रहे हैं, घरवालों को वह पसंद नहीं आ रहा है.

शिव ठाकरे के खिलाफ घरवाले खड़े हो गए हैं. आने वाले एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के साथ उनकी लड़ाई होगी. दोनों शिव ठाकरे की बात मानने से इनकार कर देते हैं, जिसके बाद अब बिग बॉस शिव को एक अधिकार देंगे. कलर्स ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शिव ठाकरे के खिलाफ घरवाले खड़े हो गए हैं. आने वाले एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के साथ उनकी लड़ाई होगी. दोनों शिव ठाकरे की बात मानने से इनकार कर देते हैं, जिसके बाद अब बिग बॉस शिव को एक अधिकार देंगे. कलर्स ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शिव ने प्रियंका को दिया दंड
प्रियंका और अर्चना की इन हरकतों की वजह से बाकी घरवाले भी नाराज हो जाते हैं और एमसी स्टैन गुस्से में कहते हैं कि, वह भी सोने जा रहे हैं. बाद में बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि शिव की बात कोई नहीं मान रहा है, इसलिए उन्हें दंड देने का अधिकार दिया जाता है. शिव प्रियंका को दंड देते हैं और उन्हें बॉक्स में बैठने के लिए कहते हैं. अब देखना होगा कि, आगे क्या होने वाला है.

Related Videos

Leave a Comment