पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरू हो चुका है. सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में कैद हो गए हैं और अपना-अपना गेम खेल रहे हैं. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई भी देखने को मिल रही है. शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ चुके हैं. फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) भी शो का हिस्सा हैं और वह जब से शो में आए हैं, खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते एपिसोड में जहां उनकी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ खूब बहस हो गई थी. वहीं, अब बिग बॉस ने उन्हें स्पेशल राइट दिया.
‘बिग बॉस 16’ में आते ही साजिद खान को नॉमिनेट कर दिया गया था. इसकी वजह से वह बहुत दुखी भी थे, खासकर शालीन भनोट से, जो उन्हें अपना भाई बताते हैं. बीते एपिसोड में साजिद खान को बिग बॉस ने स्टैंड-अप कॉमेडी करने के लिए कहा. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के बारे में बताकर मजाक किया. हालांकि, शालीन को उनका मजाक पसंद नहीं आया, क्योंकि वह उनके नॉमिनेशन को लेकर तंज था. वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी ने भी पर्सनल चीजों को टार्गेट करने पर उनकी कॉमेडी को नापसंद किया. हालांकि, बाकी सभी कंटेस्टेंट्स ने थंप्स अप का साइन दिया.
साजिद को बिग बॉस में मिला स्पेशल राइट
इसके बाद बिग बॉस ने साजिद खान को एक स्पेशल राइट था, जोकि सभी कंटेस्टेंट्स के लिए खाना डिस्ट्रिब्यूट करना था. इस बार बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट का खाना अलग-अलग किया गया और उसे उनके बेड के बगल में बने रेक पर रखा गया. खाने को डिस्ट्रीब्यूट करने की जिम्मेदारी साजिद खान को सौंपी गई. उन्होंने ऐसा किया भी. हालांकि, उन्होंने सारा चिकन शालीन को दे दिया, जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट नाराज हो गए.
शालीन भनोट को पड़ी बिग बॉस की डांट
शालीन भनोट ने जब सारा चिकन रख लिया तो गौतम विग और श्रीजिता डे ने इसका विरोध किया. शालीन सफाई दे रहे थे कि, उन्हें मेडिकल रीजन की वजह से चिकन खाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने इसे शेयर करने से मना कर दिया और बाद में कहा कि, जब वह बनाएंगे तो जिसे खाना है खा सकता है. इसके बाद बिग बॉस शालीन, श्रीजिता और गौतम को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और शालीन को फटकार लगाते हैं. बिग बॉस शालीन की पोल खोलते हुए कहते हैं कि, जब वह वर्क आउट करेंगे तब उन्हें 200 ग्राम प्रोटीन लेना है और जब नहीं करेंगे तो 150 ग्राम प्रोटीन लेना है. साथ ही बिग बॉस ने ये भी कहा कि, प्रोटीन कई चीजों से मिल सकता है, ऐसे में उन्हें सिर्फ चिकन पर डिपेंड नहीं होना चाहिए. बाहर आकर श्रीजिता बाकी कंटेस्टेंट्स को इस बारे में बताती हैं और फिर उनकी और शालीन की बहस हो जाती है.