मुंबई। फिल्म निर्माता निर्देशक राजेश मित्तल अपनी नई फिल्म-‘ब्लैक फॉरेस्ट’ की शूटिंग के लिए लोकेशन चयन के लिए झारखंड आये हुए हैं। आर एन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म-‘ब्लैक फॉरेस्ट’ के सभी गाने संगीतकार वकील बाबू के संगीत निर्देशन में चार बंगला अँधेरी स्थित सना स्टूडियो में रिकॉर्ड किये जा चुके हैं, जिसे स्वर दिया है उदित नारायण, संगीता मोहिते और अमित सिंह ने आर.एन. फिल्म्स की सस्पेंस और म्यूजिकल फ़िल्म-‘ब्लैक फॉरेस्ट’ की खास बात ये है।
कि इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक राजेश मित्तल चतरा (झारखण्ड) के मूल निवासी है। 80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके है। झारखण्ड के धरती आबा क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’ और ऐतिहासिक फ़िल्म-‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ राजेश मित्तल बना चुके हैं।
बॉलीवुड में राजेश मित्तल को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार मेकर माना जाता है। फ़िल्म निर्माण के साथ साथ अब राजेश मित्तल फ़िल्म वितरण व्यवसाय से भी जुड़ गए हैं और अपनी प्रतिभा के बदौलत बॉलीवुड में झारखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं।
फिल्मकार राजेश मित्तल की नवीनतम बायोपिक फिल्म-‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ बहुत जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है।आर एन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित बायोपिक फिल्म-‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन वृत्त पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म-‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ को मुम्बई की विख्यात फिल्म वितरण संस्था ‘मित्तल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग’ अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज करेगी।
फिल्मकार राजेश मित्तल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सह निर्मात्री निर्मला पॉल और कार्यकारी निर्माता अरुण आर मित्तल,गीतकार नैय्यर जौनपुरी और संगीतकार दिनेशअर्जुना व वकील बाबू हैं। मुंबई, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड की धरती पे फिल्माई गई इस बायोपिक फ़िल्म फ़िल्म के मुख्य कलाकार – हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, अनिल धवन, सुरेन्द्र पाल, मिलिंद गुणाजी, अतुल कुलकर्णी, ऋषभ राज, रणजीत बिहारी, सुदर्शन आदि हैं।