Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रिंस सिंह राजपूत और पायश पंडित की फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ की टीम को निर्माता ने दिया उपहार

AddThis Website Tools

डी एल जी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता दीपक ऐल गुप्ता (भोजपुरिया ) की फिल्म ”तुम जो मिल गए हो” की टीम के सभी सदस्यों को को दिवाली उपहार मुंबई में दिया गया। यह उपहार निर्माता दीपक ऐल गुप्ता की तरफ से सभी को दिया गया है। इस फिल्म में भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत और पायश पंडित मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ”तुम जो मिल गए हो” का निर्देशन अजय कुमार है। फिल्म की शूटिंग 15से दिसंबर से गोरखपुर में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फ़िल्म बेहद शानदार है। यह सबों को पसंद आएगी। हमने इस पर खूब मेहनत की है और आगे आने वाले दिनों में फ़िल्म की शूटिंग भी बेहद भव्य पैमाने पर करेंगे। हमारी फ़िल्म पूरी तरह कमर्सिअल है। गाने से लेकर संवाद तक सभी दर्शकों का दिल जीत लेने वाला है। बेशुमार मनोरंजन के साथ यह फ़िल्म सिनेमाघरों में आएगी।

निर्माता दीपक गुप्ता ऐल (भोजपुरिया ) ,निर्देशक अजय कुमार,लेखक अनिल विश्कर्मा ,गीत राजेश मिश्रा ,अजित मंडल ,संगीत गिर्जा गुप्ता साम ,टुनटुन यादव ,फाइट दिनेश यादव ,छायांकन रवि चन्दन ,प्रोडक्शन हेड मनोज गुप्ता (बाबा ),डांस मास्टर प्रसून यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

फिल्म के मुख्य कलाकार है – प्रिंस सिंह राजपूत ,पायस पंडित ,अलीशा अली खान ,अमित शुक्ल ,मनोज गुप्ता ,बालेश्वर सिंह ,संजय वर्मा,राम सुजान सिंह ,राहुल श्रीवास्तव ,अजय झा ,संजना सिल्क और संजय सिंह है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version