Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bollywood : नूरान सिस्टर्स का नया एल्बम वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से रिलीज

AddThis Website Tools

वो कहते हैं ना कि कुछ आवाजें ऐसी होती है जो आपके दिल में उतर जाती है। जिसे सुनने को बार बार मन करता है। ऐसी आवाज है नूरान सिस्टर्स की। जो सुनने के बाद रूह में उतर जाती है। इन दोनों बहनों की आवाज में कुछ ऐसा जादू है कि लोग उनकी आवाज़ के मुरीद हो जाते हैं। हाल ही में नूरान सिस्टर्स का नया एल्बम ‘तस्वी दे मनके’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो देखते ही देखते दर्शकों की पहली पसंद बन गया है और यह यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं। जिन्होंने इस एल्बम को प्रोड्यूस एवं प्रजेंट भी किया है। इस गीत को एमएस आबिद, म्यूजिक अमदद अली, डबिंग एंड कंपोज गुलशन मीर जी, प्रोजेक्ट बय सत्ती खोखेवालिया, डायरेक्टर लील बिग हैं। गाने में परफॉर्म कुशल चौहान और प्रीति अग्रवाल ने किया है। मेक अप/हेयर राज किंग, डीओपी लैंसमन औरमुकेश, एडिटर हरमीत इस कालरा, कोरियोग्राफर शंटी कंवर, एसोसिएट डायरेक्टर अश्मित कंवर, विशेष धन्यवाद कुणाल पस्सी, जस्सी बंगा, उषा, पोस्टर शिवम बग्गा, परिकल्पना सुमित भारद्वाज की है। फ़िल्म बाय डाउनटाउन मीडिया द्वारा किया गया है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version