Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bollywood : पाखी हेगड़े और सुजीत पुरी की फिल्‍म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ की शूटिंग मुंबई में शुरू

AddThis Website Tools

पाखी हेगड़े प्रोडक्‍शन और टेन्‍योर म्‍यूजिक के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म फिल्‍म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म में सुजीत के पुरी और खूबसूरत अदाकारा पाखी हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्‍म के निर्माण में रमावति आर्ट्स का एसोसिएशन है। फिल्‍म को रीता पुरी डायरेक्‍ट कर रही हैं और प्रोड्यूसर राजेश्‍वर पुरी हैं।

वहीं, फिल्‍म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ को लेकर पाखी हेगड़े ने कहा कि यह फिल्‍म दर्शकों को इसके पहले पार्ट से भी ज्‍यादा इंटरटेन करेगी। हमने फिल्‍म की पटकथा पर खूब काम किया है और अब हम सेट पर आ चुके हैं। फिल्‍म बेहतरीन होगी, ऐसा मेरा दिल कहता है। इसके लिए हम सभी कलाकार मेहनत भी कर रहे हैं। रीता पुरी के निर्देशन में हम शानदार फिल्‍म लेकर दर्शकों के बीच आने हैं। इस फिल्‍म में मेरी भूमिका काफी अहम है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी। पाखी ने फिल्‍म को यूथ बेस्‍ड इंटरटेंमेंट बताया और कहा कि इसके डायलॉग्‍स और गाने दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े के साथ तृषा खान, संतोष श्रीवास्‍तव, बृजेश गोस्‍वामी, राकेश गिरी, मनोज टाइगर, संजना सिल्‍क और टीनू वर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। पब्लिसिटी नरसू का है। डीओपी मनीष व्‍यास, म्‍यूजिक सत्‍येंद्र कुमार, लिरिक्‍स विनय बिहारी, अर्जुन शर्मा, सई प्रकाश हैं। ज्ञान सिंह कोरियोग्राफर हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version