Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Rishi Kapoor से Sanjay Dutt और नाना पाटेकर तक, ‘खलनायक’ बनकर इन सितारों ने लूटी महफिल

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने खलनायक के अवतार में भी अपने फैंस का दिल जीता है. ऋषि कपूर से लेकर संजय दत्त तक, इन बड़े सितारों ने फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर हीरो को कड़ी चुनौती दी है. आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने खलनायक का रोल निभाकर फैंस के होश उड़ा दिए.
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर का शुमार अपने वक्त के चॉकलेटी हीरो में किया जाता है, लेकिन साल 2012 में आई फिल्म अग्निपथ में रउफ लाला का किरदार निभाकर फैंस के होश उड़ा दिये थे. अग्निपथ में किये उनके काम की बहुत तारीफे हुई थीं. हालांकी ऋषि कपूर ने पहली बार फिल्म जहरीला इंसान में खलनायक की भूमिका निभाई थी.
नाना पाटेकर
बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर अंगार, शक्ति, परिंदा और अपहरण जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. अपने काम से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है.
संजय दत्त
रॉकी, मुन्ना भाई एमबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी शानदार फिल्में देने वाले संजू बाबा ने फिल्म खलनायक और अग्निपथ में निगेटिव किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. इसके साथ वो केजीएफ 2 और शमशेरा में भी खलनायक का रोल निभा चुके हैं.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के डैशिंग स्टार ऋतिक रोशन भी यशराज के बैनर तले बनी फिल्म धूम 2 में निगेटिव रोल निभा चुके हैं. ऋतिक के रोल को मेन लीड से ज्यादा पसंद किया गया था. हालांकि धूम की सीरीज़ में निगेटिव किरदार ही असली हीरो होता है.
सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद को भी उनके द्वारा किये गये निगेटिव किरदारों में ही पसंद किया गया. सोनू सूद ने फिल्म दबंग और शूटाउट एट वडाला में निगेटिव किरदार अदा किया. उनके खलनायक अवतार को फैंस ने दिल से पसंद किया.

ऋषि कपूर, संजय दत्त, नाना पाटेकर
ऋषि कपूर, संजय दत्त, नाना पाटेकर
Exit mobile version