Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Bzinga जल्द ज़ी टीवी पर लेकर आ रहा है अपना पहला हिंदी शो!

-यह इंटरएक्टिव हिंदी शो हर रविवार को शाम 5.00 बजे दिखाया जाएगा

एक प्रोडक्ट एंगेजमेंट और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म के तौर पर बेहद मशहूर Bzinga जल्द अपने समस्त दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर एक हिंदी गेम शो लेकर आ रहा है. उल्लेखनीय है कि ‘Bzinga’ नामक यह शो हर रविवार को शाम 5.00 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि इस अनोखे और मस्ती भरे शो का मक़सद सभी परिवारों को एकत्रित लाकर उनके जुनून और ख़्वाहिशों का जश्न मनाना है. इस शो के ज़रिए दर्शकों को एक से बढ़कर एक इनाम जीतने और अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा और शो के माध्यम से और बड़े पर्दे व मोबाइल एप्लिकेशन का इंटरेक्टिव संगम भी देखने को मिलेगा. इस शो का आनंद लेते हुए दर्शक अपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इस गेम में हिस्सेदारी कर सकते हैं और उम्दा‌ किस्म‌ के इनाम हासिल करने के हक़दार बन सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि ज़ी केरलम पर इस वक्त प्रसारित किये जा रहे ‘Bzinga फ़ैमिली फ़ेस्टिवल’ के दूसरे सीज़न में अब तक सभी तबके के लोगों ने भागीदारी दिखाते हुए आकर्षक इनाम हासिल किये हैं.

उल्लेखनीय है कि दर्शकों ने इस शो के माध्यम से महज़ 10 रुपये ख़र्च कर आईफ़ोन, कार, टेलीविजन सेट जैसे तमाम तरह के इनाम जीतने में सफलता अर्जित की है.

अपने शो के प्रति लोगों की इसी दीवानगी और लोकप्रियता को देखते हुए अब Bzinga ने अपने पंख को और पसारते हुए ज़िंदगी, रिश्तों और इंसानियत के इस अनूठे जश्न को हिंदी दर्शकों के सामने पेश करने का फ़ैसला लिया है.

Bzinga के चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर (CBO) समीर गुप्ता कहते हैं, “हम लोगों द्वारा अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं. हम हमेशा से एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए प्रयत्नशील रहे हैं जो ना सिर्फ़ लोगों में रोमांच पैदा कर उनका मनोरंजन करे बल्कि उनमें कुछ हासिल करने का अभिमान भी पैदा करे. हमारे शो की लोकप्रियता हमारी तमाम कोशिशों और हमारे यकीन की तस्दीक करता है. हम आगे भी दर्शकों के इस यकीन पर खरा उतरने और भाषाओं के परे जाकर अनूठे ढंग से सभी तबके के लोगों का मनोरंजन करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे.”

उल्लेखनीय है कि शो के पहले सीज़न को होस्ट करने का ज़िम्मा जाने-माने अभिनेता केविन दवे और लोकप्रिय अभिनेत्री सुनीता रजावर को सौंपा गया है. दोनों ही कलाकारों की दर्शकों पर अच्छी पकड़ है और दर्शक दोनों की अदाकारी को बेहद पसंद करते आए हैं लेकिन यह पहला मौका होगा जब दोनों किसी एक शो को एक साथ होस्ट करते हुए नज़र आएंगे.

इस मौके पर अभिनेता केविन दवे ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए कहा, “एक कलाकार के तौर पर मेरा सफ़र काफ़ी रोमांचक और फलदायी रहा है जिसके लिए मैं अपने दर्शकों को जितना भी शुक्रिया कहूं, वो कम ही होगा. मुझे उम्मीद है कि एक एंकर के तौर पर मैं अपनी इस नई पारी के साथ न्याय करने में पूरी तरह से सफल होऊंगा. मैं सुनीता जी जैसी एक बेहद उम्दा अभिनेत्री के साथ काम करने को लेकर भी बेहद उत्सुक हैं. शो का फॉर्मेट बेहद रोमांचक है और मुझे यकीन है दर्शकों को हमारा शो ख़ासा पसंद आएगा.”

उल्लेखनीय है कि सुनीता रजावर के लिए इस शो में काम करना घर वापसी की तरह ही था. वे कहती हैं, “नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एक्टिंग की कला का अभ्यास करते हुए मुझे रंगमंच और लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने से बेहद लगाव हो गया था. स्टेज पर पूरी तरह से आपके ऊपर स्पॉटलाइट होता है और आपको दूसरा मौका नहीं मिलता है. ख़ैर, इससे पहले भी मैंने ज़ी के साथ काम किया है और ऐसे में Bzinga के साथ काम करना मेरे लिए घर लौटकर आने जैसा ही है. मैंने अब तक पूरी तरह से किसी भी शो को होस्ट नहीं किया था मगर मुझे पूरा भरोसा है कि केविन के साथ शो को होस्ट कर‌ना मेरे लिए एक बेहद मज़ेदार अनुभव साबित होगा.”

ऐसे में आप भी जल्द आ रहे है मस्ती भरे शो Bzinga को ट्यून इन करें और देखें हमारा यह बेहद मज़ेदार शो जो 12 फ़रवरी को शुरू होने जा रहा है. इस शो को हर रविवार को शाम 5.00 बजे देखा जा सकता है.

Bzinga के बारे में जानकारी:

Bzinga देश के हर व्यक्ति को ‘जीत के रोमांच’ का एहसास कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आप भी इसमें Bzinga ऐप (प्ले और ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध) के ज़रिए इस रोचक गेम शो में भाग ले सकते हैं. फिलहाल ज़ी केरलम् पर प्रसारित किया जा रहा है यह अनूठा इंटरएक्टिव शो जल्द ही ज़ी टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि यह एक प्रोडक्ट एंगेजमेंट और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है जो ब्रांड्स और उपभोक्ताओं को एक समान धरातल पर लाकर दोनों के लिए लाभकारी परिस्थितियां पैदा करता है. उपभोक्ताओं के लिए यह एक नाविन्यपूर्ण इंवर्स-ऑक्शन प्लेटफॉर्म है जिसके ज़रिए वे ऑक्शन (बोली) का हिस्सा बनकर और कम से कम दाम की बोली लगाकर शॉर्ट, मस्ती से भरे और रोमांचकारी गेम्स खेल सकते हैं और आकर्षक उत्पादों को पाने के हक़दार बन सकते हैं. अगर ब्रांड्स की बात की जाए तो Bzinga उन्हें अपने उत्पादों को टेस्ट करने, सैम्पलिंग संबंधी कार्य को अंजाम देने और प्लेटफॉर्म को प्रोडक्ट डिस्कवरी इंटरफ़ेस के तौर पर इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.

Exit mobile version