Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

छोटे बाबा ने ‘शिव के शिवाला’ पर गाया भजन, म्यूजिक टोन से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

संगीतकार व सिंगर छोटे बाबा (बसही) भोजपुरी संगीत जगत में अपनी शानदार सिंगिंग से लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। उनके मधुर गाने लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच छोटे बाबा का गाया हुआ भक्ति भाव से ओत प्रोत बोलबम गीत ‘शिव के शिवाला’ रिलीज किया गया है, जिसे म्यूजिक टोन के ऑफिसियल म्यूजिक चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने के जरिए एक बार फिर से छोटे बाबा ने अपनी सुरमई आवाज का लोहा मनवाया है। यह सांग बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है। यह शिव गीत छोटे बाबा ने शिव जी के शिवाला में गायक मंडली के साथ गाया है। वे धरती पर बैठकर हारमोनियम बजाकर शिव भजन गा रहे हैं और उनका साथ दे रही हैं एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी। साथ ही बहुत से शिवभक्त भक्ति भजन में रमे हुए हैं।

#bhakti #song  | शिव के शिवाला | #Chhote Baba (Basahi) | Shiv Ke Shivala | Feat. Toshi Divedi | 2023

इस शिवगीत को लेकर छोटे बाबा बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने इस गीत को लेकर कहा कि बाबा भोलेनाथ सभी के दुखों को हरण करते हैं। इसलिए लोगों को पूरी भक्ति भाव के साथ बाबा की पूजा अर्चना करनी चाहिए। भोलेनाथ तो कण कण में बसते हैं, बस उनका आह्वान दिल से करने की जरूरत है। हम सब पर भोलेदानी की कृपा हमेशा बनी रहे।
म्यूजिक टोन प्रस्तुत बोलबम गीत ‘शिव के शिवाला’ को अपने खास अंदाज में छोटे बाबा ने गाया है। गाने के गीतकार छोटू यादव हैं और संगीतकार खुद छोटे बाबा बसही हैं। वीडियो डायरेक्टर नरेंद्र सिंह हैं। डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं। सहयोग सी पांडेय का है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version