Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

छोटे बाबा का सावन गीत ‘कजरी गावत चला’ मचा रहा है ‘म्यूजिक टोन’ पर धूम

AddThis Website Tools

छोटे बाबा का म्यूजिक टोन से आया ‘कजरी गावत चला’ हुआ पॉपुलर

संगीतकार और गायक छोटे बाबा (बसही) सावन स्पेशल बोलबम गीत ‘कजरी गावत चला’ कांवरिया गण, शिवभक्तों व संगीतप्रेमियों के बीच लेकर आये हैं। जिसे ‘म्यूजिक टोन’ म्यूजिक चैनल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। संगीतकार व गायक छोटे बाबा (बसही) की मधुर आवाज में गाया हुआ सावन स्पेशल बोलबम सांग ‘कजरी गावत चला’ काफी पसंद किया जा रहा है। इसको काफी व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने को जहाँ छोटे बाबा (बसही) ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, वहीं इस गाने के वीडियो में छोटे बाबा ने खुद कांवरिया का रूप धारण कर शानदार परफॉर्मेंस किया है और उनके साथ पॉपुलर एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी भी अपनी अदायगी से चार चाँद लगा रही हैं। उनकी युगल जोड़ी देखते ही बन रही है। गाने के वीडियो में काँवर लेकर घर से निकलते हुए कांवरिया वेशभूषा में छोटे बाबा और तोशी द्विवेदी को दिखाया गया है। जिसमें छोटे बाबा कुछ गाते गुनगुनाते हुए, कजरी गाते हुए चलने की बात तोशी से कह रहे हैं। यह सांग देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।

#Video - कजरी गावत चलs | #Chhote Baba (Basahi) | Kajari Gawat Chala | New Bol Bam Song 2023 |

सावन स्पेशल बोलबम सांग ‘कजरी गावत चला’ को जहां सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा ने अपनी खास शैली में गाया है। वहीं छोटे बाबा और तोशी द्विवेदी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है। इसके गीतकार छोटू यादव हैं। संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। वीडियो डायरेक्टर नरेंद्र सिंह हैं, ऑडियो मिक्सिंग और मास्टरिंग – राकेश शर्मा (मुंबई) ने किया है। कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर, डीओपी संतोष यादव, कैमरामैन ननवीन, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। डीआई रोहित (मुंबई) ने किया है।

गौरतलब है कि संगीतकार छोटे बाबा ने नई पहल करते हुए गायन के क्षेत्र में भी मजबूती से कदम रख दिये और देखते ही देखते बतौर सिंगर भी उन्होंने बतौर सिंगर परचम लहरा रहे हैं।
बता दें कि दो साल पहले छोटे बाबा (बसही) ने म्यूजिक टोन यूट्यूब चैनल की स्थापना की थी। इस चैनल पर पहला गाना छोटे बाबा की आवाज में छठ मइया का गाना ‘छठी मयरिया’ रिलीज किया गया था, जिसे छठी मइया के आशीर्वाद से आज की तारीख में इस चैनल पर बहुत सारे गाने मिलियन-मिलियन व्यूज बटोर कर वायरल हो चुके हैं। जिसमें से ‘लालटेन2.0’,  पावर स्टार पवन सिंह की आवाज में ‘हमरो उमर लग जाए’, ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ सहित कई गाने ब्लॉकबस्टर हिट हुए हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version