Home NEWS देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पर गुरमीत चौधरी को कहा गया ‘गैरजिम्मेदार’ और ‘बेसब्र’, एक्टर ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पर गुरमीत चौधरी को कहा गया ‘गैरजिम्मेदार’ और ‘बेसब्र’, एक्टर ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

by team metro

नई दिल्ली. ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल के ऑन-स्क्रीन राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपनी केमिस्ट्री से कपल गोल्स देते हैं. ये कपल अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में है. दोनों कुछ महीने पहले सालों इंतजार के बाद पहली बार माता-पिता बने थे और एक बार फिर वे अपनी जिंदगी में दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी (Debina Bonnerjee Second Pregnancy) उनके और उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दोनों के लिए एक सरप्राइज था, क्योंकि ये अनप्लान और नेचुरल था.

देबिना बनर्जी ने बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) को IVF के जरिए जन्म दिया था. अप्रैल 2022 में वह और गुरमीत पहली बार माता-पिता बने थे. बेटी की डिलीवरी के महज 4 महीने बाद ही देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. इसके चलते देबिना तो ट्रोल हुई हीं, साथ ही गुरमीत को भी टार्गेट किया गया. हाल ही में, देबिना के यूट्यूब चैनल पर कपल ने ट्रोलर्स पर चुप्पी तोड़ी है.

ट्रोल्स पर गुरमीत का जवाब

दरअसल, कुछ समय पहले देबिना ने आस्म मी एनिथिंग सेशन किया था, जिसमें कई लोगों ने उनके अलावा गुरमीत चौधरी को भी टार्गेट किया. यूट्यूब चैनल में देबिना ने एक यूजर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था- गुरमीत से इंतजार भी नहीं हुआ. एक यूजर ने तो गुरमीत को गैरजिम्मेदार तक बता दिया. इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, “जब इतनी खूबसूरत पार्टनर हो तो इंतजार क्यों होगा यार.” इसके बाद देबिना कहती हैं कि, लोगों को अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम और लवली मोमेंट्स बिताना चाहिए. ये सबसे जरूरी है.

गुरमीत ने की देबिना की तारीफ

देबिना बनर्जी को 4-5 सालों तक बेबी को कंसीव करने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा. गुरमीत ने कहा, “लियाना तक का सफर हम दोनों के लिए बहुत मुश्किल भरा था. वह हमारी दुनिया जहां है. देबिना ने बहुत कुछ सहा. वह बहुत मजबूत हैं, लेकिन जब हर महीने हमारे हाथ निराशा लगती थी तो वह बहुत परेशान हो जाती थीं. इमोशनल हो जाती थी.”

Related Videos

Leave a Comment