Home BOLLYWOOD रितेश पांडे की राह पर चले दीपक भोजपुरिया सफल रहा मुंबई में भोजपुरी फिल्मी सितारों का होली मिलन समारोह

रितेश पांडे की राह पर चले दीपक भोजपुरिया सफल रहा मुंबई में भोजपुरी फिल्मी सितारों का होली मिलन समारोह

by team metro

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने कुछ साल पहले मुंबई में भोजपुरिया फिल्मी सितारों के साथ होली मिलन समारोह की शुरूआत किया था, जोकि काफी सफल रहा और आज तक टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया गया था। अब उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म निर्माता दीपक भोजपुरिया ने मुंबई के मढ़ आइलैंड में भोजपुरी फिल्मी सितारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आए हुए गणमान्य हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। आये हुए सभी अतिथियों को जलपान के साथ ही साथ देसी भोजन लिट्टी चोखा परोसा गया। इस सब सफल रहे कार्यक्रम के आयोजन का क्रेडिट दीपक भोजपुरिया ने सुपरस्टार रितेश पांडे को दिया।
दीपक ने कहा कि ‘अगर हमारे सुपरस्टार रितेश पांडे भइया ने होली मिलन समारोह शुरू नहीं किया होता तो शायद आज मेरे मन में भी यह ख्याल कभी आ पाता, तो जाहिर सी बात है कि मैं उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहा हूं और सारा क्रेडिट में उन्हें ही देना चाहता हूं। वह हमारे आदर्श हैं, हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार हैं। उनके गाने और फिल्में बहुत पसंद किए जाते हैं। वे करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।’ दीपक ने आगे यह भी कहा कि ‘मैं वादा करता हूं कि यह तो एक शुरुआत है। इस होली मिलन समारोह को हर साल मैं आयोजन करता रहूँगा और पूरी इंडस्ट्री को एक प्रांगण में एक मंच पर लाने का प्रयास करता रहूंगा। बस मुझे पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे, ताकि मेरा मनोबल ऊंचा हो, हौसला हो। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में औरों की तरह मैं भी अपना अहम योगदान देना चाहता हूँ।’ बातों बातों में दीपक भोजपुरिया ने कहा कि इस समय मुझे राज कपूर साहब का वह गाना बरबस याद आ रहा है कि ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा और जाना कहां…’
गौरतलब है कि डीएलजी प्रस्तुत होली मिलन समारोह में जेएलजी बिल्डर डेवलपर, जीतू गुप्ता, अर्चना भूषण पाटिल (ओवला माजीवाड़ा मंडल मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा), डॉ. अहमद राणा (पूर्व राज्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य, पूर्व चेयरमैन उर्दू अकादमी), शैलेश पांडेय (प्रवक्ता भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश), एडवोकेट अरुणा सत्यप्रकाश पांडे (महिला जिला प्रमुख, शिवसेना), समाजसेवक राम सजीवन दूबे, समाजसेवक ध्रुव तिवारी, समाजसेवक राम तिवारी, विजय पांडेय, ओमकार सोनकर, श्रीमती साधना पांडे (अध्यक्ष ठाणे शहर जिल्हा उत्तर भारतीय महिला मोर्चा, भाजपा), श्रीमती कविता पांडे (एकत्रित ब्राम्हण संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमती निशा तिवारी (संस्थापक प्रियंका चैरि्टेंबल ट्रस्ट, महिला अध्यक्ष परशुराम सेना, महाराष्ट्र), श्रीमती गीता सिंह (महाराष्ट्र प्रदेश सचिव उत्तर भारतीय महिला मोर्चा, भाजपा), आशीष गुप्ता, सचिन मिश्रा, अनूप मिश्रा की सहभागिता रही है। स्पेशल थैंक्स रितेश पांडे, जीतू गुप्ता का है। उक्त अवसर पर विशेष उपस्थिति राजनीति की जानी मानी हस्तियां, महिला अध्यक्ष, मंत्री, राजीनीतिक प्रतीक सहित बिगेस्ट डायरेक्टर, प्रोड्यूसर की रही है। इनके अलावा एक्टर मनोज आर पांडेय, राहुल शर्मा, अमरीश सिंह, राहुल सिंह, विष्णु शंकर बेलू, राज सिंह, सत्येंद्र सिंह राजपूत, रजनीश वर्मा गोलू, बबलू प्यारेलाल, सूर्या द्विवेदी, दीपक सिन्हा, संगीतकार मुन्ना दुबे, कोरियोग्राफर शिवा, एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह, नीतिका जायसवाल, राधा सिंह, गरिमा दीक्षित, संजना सिल्क, माही खान, अनामिका त्रिपाठी, रेशमा शेख, कस्ट्यूम डिजाइनर विद्या मौर्य, पोस्टर डिजाइनर प्रशांत आदि मौजूद रहे।

Related Videos

Leave a Comment