Home BHOJPURI दीपक दिलदार की भोजपुरी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ का भव्‍य मुहूर्त

दीपक दिलदार की भोजपुरी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ का भव्‍य मुहूर्त

by Team MMetro
दीपक दिलदार की भोजपुरी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ का भव्‍य मुहूर्त

भोजपुरी सिंगर – एक्‍टर दीपक दिलदार की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ का भव्‍य मुहूर्त आज खलीलाबाद में संपन्‍न हो गया। इस मौके पर फिल्‍म के निर्माता डॉ बी एम राय, निर्देशक सुनील मांझी, अमित शुक्‍ला, अनूप अरोड़ा, महेश आचार्य, आयशा कश्‍यप आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर निर्माता डॉ बी एम राय ने कहा कि फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ एक सामाजिक मूल्‍यों की फिल्‍म है। हम इसका निर्माण बड़े स्‍तर पर कर रहे हैं। इस दौरान हम भारत सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं।

वहीं, फिल्‍म के निर्देशक सुनील मांझी ने कहा कि फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ बेहद मजेदार फिल्‍म होने वाली है। इसकी पटकथा, गीत – संगीत और स्‍क्रीनप्‍ले दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। हम इस पर खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाया हैं। उन्‍होंने दीपक दिलदार की जमकर तारीफ की और कहा कि वे काफी मेहनती एक्‍टर हैं। उनके साथ काम करने में मजा आने वाला है।

आपको बता दें कि दीपक दिलदार ने अभी हाल ही में अपनी रोमांटिक फ़िल्म ‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ की शूटिंग कंप्‍लीट की है।

दीपक दिलदार की भोजपुरी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ का भव्‍य मुहूर्त

Related Videos