Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दीपक दिलदार की फ़िल्म ‘बहू’ यूट्यूब पर हुआ वायरल, अब तक देख चुके 1 मिलियन लोग

AddThis Website Tools

भोजपुरी के मशहूर सिंगर एक्टर दीपक दिलदार की पारिवारिक फ़िल्म ‘बहू’ ने यूट्यूब पर धूम मचा दिया है। इस फ़िल्म को अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। यह फ़िल्म रिशु भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और दर्शकों को यह खूब पसंद भी आ रही है। इस फ़िल्म के निर्माता बजरंगी कुमार पासवान (बागी) और निर्देशक नवजोत पोद्दार हैं। फ़िल्म का निर्माण आयुष फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है।

वहीं, फ़िल्म को मिल रहा सफलता पर दीपक दिलदार ने सबों का आभार व्यक्त किया। दीपक ने कहा कि ‘बहू’ एक बार नहीं बार – बार देखी जानी वाली फिल्म है। यह सामाजिक रिश्तों और बुनयादी पारिवारिक संबंधों को जोड़ने वाली फिल्म है। हम सबों ने इसके लिए बेहद मेहनत की थी, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। यह हम सबों के लिए बेहद खुशी की बात है। हम अपने दर्शकों से अपील करते हैं कि यह आपकी फ़िल्म है। इसे आप खुद भी देखें और भी लोगों को फ़िल्म देखने के लिए सजेस्ट करें।

दीपक ने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा साथ मुख्य भूमिका में विमल पांडेय, प्रिया झा, माही सागर, हेमलता, अनूप अरोड़ा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। हमारी फ़िल्म में संवाद से लेकर संगीत तक सबकुक कर्णप्रिय है। फ़िल्म का खूबसूरत म्यूजिक अमन श्लोक और गीत बजरंगी कुमार बागी ने तैयार किया है, जो आपको बेहद पसंद भी आएगी। इसलिए आप सबों से अपील है कि आप यह फ़िल्म जरूर देखें।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version