Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Deepak Dildar ने क्यों कहा “अपना टाइम आयेगा”

deepak dildar
AddThis Website Tools

भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे लोकप्रिय गायक व नायक Deepak Dildar एक बार फिर से सोशल मीडीया के विंभिन्न प्लेटफार्म पर अपने गायकी के माध्यम से सुर्खिया बटोर रहे है।

बताते चले कि आज टियफ म्यूजिक कम्पनी से दीपक दिलदार की नई वीडियो एल्बम “अपना टाइम आयेगा सुंदर बीबी आयेगा”लांच किया गया है। लांच होते ही भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच कौतूहल मच गया है। इस गाने का स्वरबद्ध दीपक दिलदार और अंतरा प्रियंका सिंह के द्व।रा की गई है जबकि एल्बम के गीतकार अखिलेश बीरबल व संगीतकार आर्या शर्मा है।

उल्लेखनीय यह कि इस गाने की गायकी इतनी जबदरस्त की गई है।भोजपुरी श्रोताओ से लेकर भोजपुरी फ़िल्म मेकरो की बीच यह एल्बम एक चर्चओ का कारण बन गया है ।बरहाल दीपक की कई फिल्में फ्लोर पे है जिसमे लभ के चक्कर मे और अगुवा शामिल है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version