Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दीपक दिलदार की फिल्म ”तोता राम” का मुहूर्त गोरखपुर में

AddThis Website Tools

अमित मोशन पिक्चर और इन एसोसिएशन विथ प्रेमी पिक्चर के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”तोता राम” का मुहूर्त गोरखपुर में किया गया ! फिल्म के अभिनेता दीपक दिलदार ने बताया की मै अभी गोरखपुर में निर्देशक ऍम आई राज की फिल्म ड्रामेबाज़ दामाद का शूटिंग निधि झा के साथ कर रहा था तभी मुझे निर्देशक ऍम आई राज ने मुझे नई फिल्म के लिए अनुबंधित किया और आज इस फिल्म का मुहूर्त यहाँ पर किया गया ! फिल्म पूरी तरह कॉमेडी और रोमांस से भरपूर होगी जिस की कहानी एस के चौहान लिख रहें है फिल्म में कुल आठ गाने है जिस की रिकॉडिंग जल्द ही मुंबई में की जाएगी !

भोजपुरी फिल्म ”तोता राम” के निर्माता डॉक्टर आर पी यादव ,निर्देशक ऍम आई राज ,सह निर्माता लेखक एस के चौहान और प्रचारक संजय भूषण पटियाल है ! फिल्म के कलकारों की बात करे तो दीपक दिलदार के साथ रजनीश पाठक को भी अनुबंधित कर लिया गया है बाकी कलाकारों का चयन चल रहा है !

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version