Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

देसी गर्ल शालू सिंह बनी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर की पहली पसंद

AddThis Website Tools

भोजपुरी फिल्म जगत में एक्ट्रेस शालू सिंह अपने देसी लुक से सबका मन मोह रही हैं तो वहीं बैक टू बैक फिल्मों को शूटिंग में व्यस्त हैं। वे फ़िल्म निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद बन गई हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री तक सुर्खियों में हैं। वे अपनी देसी स्टाइल में अभिनय का जलवा बिखेर कर सिनेप्रेमियों व दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इतना ही नहीं उनकी फिल्में टीवी चैनल पर हाईएस्ट टीआरपी व जीआरपी ला रही हैं। जिससे वे टॉप लिस्ट की हीरोइन में अपना दर्ज कर चुकी हैं। उनकी बैक टू बैक तीन भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, ‘झगड़ा गोतीन गोतीन के’ को हाईएस्ट टीआरपी मिली हैं। दर्शकों द्वारा उन्हें और उनकी फिल्मों को मिल रही बेइंतहा प्यार, आशीर्वाद पर शालू सिंह ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आगे भी प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे, फिल्में हिट होती रहें। यही वो कामना करती हैं।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस शालू सिंह इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी से ऑडियंस व अपने फैंस के दिल जीत रही हैं। उनकी फिल्में हाईएस्ट टीआरपी, जीआरपी ला रही हैं। वह अति व्यस्त एक्ट्रेस हैं और टॉप टेन एक्ट्रेस में उनका नाम शामिल है। वो सभी निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि शालू सिंह आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’ से काफी चर्चा में हैं। जाने माने फ़िल्म निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में ए के जे फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म में शालू सिंह बहु के किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके पति के रोल में प्रेम सिंह हैं और सास की भूमिका में कंचन झा हैं। मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म हर किसी को खूब हंसाएगी, गुदगुदाएगी और इमोशनल भी कर देगी। फुल फैमिली ड्रामा यह फ़िल्म दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा।

AddThis Website Tools
Exit mobile version