Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

देसी स्टार समर सिंह का गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ 23 मिलियन व्यूज के साथ हुआ वायरल

AddThis Website Tools

समर सिंह का नम्रता मल्ला संग ‘बलमुआ के बल्लम’ सांग हुआ वायरल, 19वें नंबर पर कर रहा है ट्रेंड

देसी स्टार समर सिंह अपने निराले अंदाज अलग अलग मूड के भोजपुरी गाने अपने फैंस व ऑडियंस के लिए लेकर आते हैं, जिससे सभी का फुल इंटरटेनमेंट होता है। ऐसे में समर सिंह का मस्ती से भरपूर गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। जिसे समर सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है तो वहीं इसके वीडियो में समर सिंह ने हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के बोल्ड लुक के साथ गरदा उड़ा दिया है। इस गाने के वीडियो में समर सिंह जहाँ बड़े बाल और बढ़ी दाढ़ी में अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं बोल्ड लुक में नम्रता मल्ला पानी में आग लगाने का काम कर रही है। उनकी केमेस्ट्री जहां काफी शानदार लग रही है, वहीं उनका मस्ती से भरपूर डांस बहुत ही मजेदार है।
यही वजह है कि यह वीडियो सांग काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक 23 मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं। साथ ही यह सांग टॉप हंड्रेड की लिस्ट में 19वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर काफी रील्स भी बन रहे हैं, जोकि काफी वायरल भी हो रहे हैं।

Balamuwa Ke Ballam ( Latest Bhojpuri Song 2024 ) Samar Singh & #Namrita Malla

गौरतलब है कि यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे करोड़ो की तादाद में पसंद किया जा रहा है। यह समर सिंह के चाहने वालों तथा ऑडियंस के बीच खूब धमाल मचा रहा है। मात्र एक ही महीने में ही इतना ज्यादा व्यूज मिलने पर यह साबित हो जाता है कि समर सिंह को चाहने वालों के बीच समर सिंह बहुत ज्यादा क्रेज हैं। इस गाने की धुन और बोल सुनते ही संगीतप्रेमी झूम उठते हैं।  
भोजपुरी गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ समर सिंह और नेहा राज ने गाया है तो वहीं इस गाने के वीडियो में समर सिंह और नम्रता मल्ला ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। इस गाने के गीतकार आलोक यादव ने लिखा है। संगीतकार एडीआर आनन्द ने इस गाने को मधुर संगीत से सजाया है। कॉन्सेप्ट समर मोदी का है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव, डीओपी राहुल, कोरियोग्राफर असलम, एडिटर पंकज साव, डीआई रोहित सिंह ने किया है।  

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version