Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

25 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ देसी स्टार समर सिंह का गाना “सइयाँ दावsतारे”

भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह भोजपुरी संगीत जगत में अपने देसी गानों से करोड़ो दिलों पर ऐसा जादू चलाया है कि उनके देसी स्टाइल का हर कोई कायल है. जी हां!  उनका गाया हुआ देसी गाना सइयाँ दावsतारे को जहाँ अब तक 25 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर कर वायरल हो गया है. इतना ही नहीं अब तक इस गाने पर 300 से अधिक रील्स इंस्टाग्राम पर बन चुके हैं. यह शादी-विवाह और डीजे पार्टी में भी खूब बज रहा है.

लिंकः https://youtu.be/RDhsKygt2OI

बता दें कि समर सिंह का सबसे बड़ा वायरल देसी सांग धरावेला थ्रेसर ने एक नया इतिहास रचा था और उसके बाद थ्रेसर सीरीज के कई वायरल गानों के बाद थ्रेसर तर्ज पर कुछ कदम आगे बढ़कर समर सिंह चैत की कटनी के माहौल में नया भोजपुरी गाना ‘सईया दावतारे’ लेकर आये, जिसके वीडियो सांग को 25 मिलियंस से अधिक व्यूज मिले हैं और इस गाने ने चारों तरफ धूम मचा दिया है. समर सिंह ने एक बार फिर से चैत के महीने में ही थ्रेसर चलाया है, जब गेंहू की कटाई होती है. उस सॉन्ग के बोल ‘सईया दावतारे’ हैं. इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. भोजपुरी गाना ‘सईया दावतारे’ के वीडियो सांग को समर सिंह ऑफिसियल  के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

VIDEO - सईया दावतारे - Samar Singh, Shilpi Raj - Saiya Davatare - Bhojpuri DJ Chaita Song

इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर हमेशा की तरह ही अपने देसी अवतार में नजर आ रहे हैं. गले में गमछा लगाए वो गेहूं को थ्रेसर मशीन में डाल रहे हैं तो कभी ट्रेक्टर पर बैठे हैं. समर सिंह का ये गाना काफी इन्जॉय करने वाला है. इसके साथ ही समर सिंह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं, दोनों के ही बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. काली साड़ी में वहीं एक्ट्रेस जमकर ठुमके लगा रही हैं. उनकी एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स तो एनर्जी से भरपूर हैं. दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
अगर भोजपुरी गाना ‘सईया दावतारे’ के मेकिंग वीडियो की बात की जाए तो समर सिंह के साथ शिल्पी राज ने इसे गाया है. दोनों ही भोजपुरिया स्टार्स की आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन और दमदार लग रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर अभिराम पांडेय हैं. डायरेक्टर पप्पू वर्मा हैं. कोरियोग्राफर मुकेश माइकल हैं.आपको बता दें कि इससे पहले समर सिंह के थ्रेसर सीरीज के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जो खूब धमाल मचा चुके हैं. इस गाने बोल ‘थरेसर के प्रेसर’ और ‘सईया धरावेला थरेसर’ हैं. गाना ‘थरेसर के प्रेसर’ में समर की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. देसी अंदाज में यह सब गाने काफी हिट हैं.

Exit mobile version