Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

देव सिंह और अरुण सिंह ने सपरिवार किया छठ पूजा, शामिल हुए अवधेश मिश्रा

AddThis Website Tools

मुंबई। श्रद्धा, भक्ति के साथ बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ महापर्व पर भोजपुरी फिल्मों के खलनायक देव सिंह कर अरुण सिंह भोजपुरिया काका ने सपरिवार मुंबई के काशी मीरा स्थित जरी मरी तालाब के तट पर छठ पूजा किया। उन्होंने चार दिन के कठिन व्रत में तीसरे दिन शाम को डूबते हुए सूरज को पानी में खड़े होकर पहला अर्घ दिया और सुबह उगते हुए सूरज को पानी में खड़े होकर दूसरा अर्घ देकर व्रत का समापन किया।

Dev Singh & Arun Singh - Chhath Pooja

छठपूजा में लोकप्रिय अभिनेता अवधेश मिश्रा भी शामिल हुए और छठ व्रतियों के साथ काफी वक्त बिताया। इस महापर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते ही बनता था। इस अवसर पर बिहार प्रदेश नागरिक मंडल द्वारा छठ पूजा सार्वजनिक सूर्यषष्ठी व्रत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version