Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

महिलाओ की पसंद बने देव सिंह

AddThis Website Tools

खलनायक से नायक यानि बैड मैन से गुड मैंन बने अभिनेता देव सिंह महिलाओ की पसंदीदा अभिनेता बन गए हैं और इसकी वजह हैं उनके अभिनय से सजी फिल्मो का टीवी पर अच्छी लोकप्रियता हासिल करना. इसी गुरुवार बार्क द्वारा जारी फिल्मो की लोकप्रियता सूची मे देव सिंह की फ़िल्म सास बर्सेज बहु ने 33 जी आर पी हासिल की, जो की अत्यधिक लोकप्रियता को दर्शाता हैं. अगर आप बार्क के आंकड़े देखे तो पिछले कुछ महीनों मे लोकप्रियता की कसौटी पर खरी उतरी भोजपुरी फिल्मो मे अधिकतर फिल्मो मे देव सिंह नजर आ रहे हैं.

उन सफल फिल्मो मे ननद, दीदी नंबर 1, हम साथ साथ हैं, देवरानी जेठानी, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसी फिल्मे शामिल हैं. आपको बता दे की इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की सफलता और असफलता का आकलन टीवी पर प्रसारित फिल्मो से होता हैं. देव सिंह ने बताया की आज का दौर टीवी का दौर हैं जिसे भारी संख्या मे महिलाये देखती हैं और उन्हें इस बात की ख़ुशी हैं की महिलाये उनकी फिल्मो को पसंद कर रही

हैं. उन्होंने आगे कहा की मैं भी हतप्रभ हूँ पहले महिलायें मेरे पास तक नहीं आती थी आज फोटो
निकलवाने पास आती है और कहती है भैया आप हम सब को रुला देते है. देव सिंह अपने इस परिवर्तन का श्रेय अपनी फ़िल्म सिंह साहब द राइजिंग को देते हुए कहते हैं की सिंह साहब के किरदार के कारण ही उन्हें पॉजिटिव रोल मिलना शुरू हुआ और निर्माता प्रदीप सिंह ने विश्वास जताते हुए कई बेहद सफल फिल्मो का हिस्सा बना दिया.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version