Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सोनी टीवी के ‘धड़कन ज़िंदगी की’ छोटे पर्दे पर लौटे टैलेंटेड एक्टर सिड मक्कड़

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘धड़कन ज़िंदगी की’ अपनी दमदार कहानी के साथ दर्शकों में खासी दिलचस्पी जगा रहा है, जिसमें हर उस कामकाजी महिला का आईना दिखाया गया है, जो पुरुषवादी नियमों और अपने सपनों के बीच फंसी है। शो के दौरान दर्शकों ने देखा कि डॉ. दीपिका (अदिति गुप्ता) बरसों पुरानी पुरुषवादी मान्यताओं से संघर्ष करने और अपने हुनर के बलबूते पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जिंदगी के हर कदम पर चुनौतियों का सामना करती है। अब इसमें निखिल सरदेसाई के किरदार में टैलेंटेड एक्टर सिड मक्कड़ नजर आएंगे, जिन्होंने मनोरंजन जगत में एक खास पहचान बनाई है।

4 साल के अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे एक्टर सिड मक्कड़, निखिल सरदेसाई के रोल में एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। इस शो में वो अपनी मेहनत से सफल हुए एक बिज़नेसमैन की भूमिका निभाएंगे, जो मेडिकल उपकरण तैयार करते हैं। निखिल दिल से एक महिलावादी हैं और महिला सशक्तिकरण में यकीन रखते हैं और ये मानते हैं कि सभी को समान अधिकार मिलने चाहिए। अपने विनम्र स्वभाव के साथ वे सभी को प्रभावित कर लेंगे और डॉ दीपिका के विश्वस्त बनकर उन्हें एक सही प्रेरणा देंगे।

इस किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर सिड मक्कड़ कहते हैं, “मैं पिछले कुछ समय से ‘धड़कन ज़िंदगी की’ देख रहा हूं और मैं कहना चाहूंगा कि मेकर्स ने जिस तरह से यह शो लिखा है, यह देखकर मैं बेहद प्रभावित था। आखिर आप रोज-रोज ऐसे भारतीय धारावाहिक नहीं देखते, जो शुरुआत से ही आपमें दिलचस्पी जगा दे, लेकिन ‘धड़कन ज़िंदगी की’ ने निश्चित तौर पर ऐसा किया है। जब मुझे पहली बार इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, तो मैं थोड़ा झिझक रहा था, लेकिन जब मैंने इस किरदार की बारीकियां समझीं, तो मैंने तुरंत इस अवसर को स्वीकार कर लिया। निखिल बिल्कुल मेरे जैसा है और हम दोनों एक जैसी सोच रखते हैं। वो एक कट्टर फेमिनिस्ट है और मैं भी वैसा ही हूं। वो बड़ा नेकदिल है, लोगों की मदद करता है, सबकी बातें ध्यान से सुनता है और अपने दोस्तों का साथ देता है। मुझे वो अपने सिद्धांतों का पक्का लगा, साथ ही एक ऐसा शख्स भी, जिससे मैं जुड़ सकता हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक भी इस किरदार से जुड़ पाएंगे।”

इस एक्टर ने शो के कलाकारों के बारे में बात करते हुए कहा, “सभी कलाकार बहुत प्यारे हैं! उनके साथ काम करना भी बड़ा मजेदार है। अदिति एक शानदार एक्टर हैं और हम दोनों फौरन ही एक दूसरे से घुल-मिल गए। निखिल का किरदार दीपिका की जिंदगी में एक ताजा हवा का झोंका लेकर आता है, जिसे देखना यकीनन दिलचस्प होगा। मुझे लगता है दर्शकों को भी आने वाले एपिसोड्स पसंद आएंगे।”

इस कहानी का मजा लेने के लिए देखना ना भूलें ‘धड़कन ज़िंदगी की’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

Exit mobile version