Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Dildaar Dulha : यूपी में रिलीज हुई जोया खान और प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘दिलदार दूल्हा’, फैंस को खूब पसंद आ रही फिल्म

AddThis Website Tools

जोया खान और प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘दिलदार दूल्हा’ यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है, जहाँ पहले दिन दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा है. इस फिल्म के लिए भोजपुरी सिनेमा के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और जब यह रिलीज हो चुका तब यह दर्शकों को पसंद भी बेहद आ रही है. फिल्म में जोया खान और प्रवेश लाल यादव की केमेस्ट्री लोगों को आकर्षित करने वाली है.

इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक महमूद आलम हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है. हमारी फिल्म बेहद पारिवारिक और संस्कारों वाली है. फिल्म को देखने के लिए महिला दर्शक भी बड़ी संख्या में सिनेमाघरों के अंदर आ रही हैं. यह बड़ी बात है. हमने फिल्म को अभी यूपी में रिलीज किया है. यहाँ मिले रिस्पोंस के बाद हम अब अपनी फिल्म को एनी जगहों पर भी रिलीज करेंगे.

मां शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन की आलम ब्रदर्स कृत फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ की कहानी त्रिकोणीय प्रेम कथा वाली है. फिल्म का हर सीन दर्शकों को इम्प्रेस करता है. हॉल से बाहर आये दर्शकों ने कहा कि इस फिल्म की कहानी से हमें प्रेरणा भी मिलती हैं. गीत – संगीत के लिहाज से भी यह फ़िल्म लाजवाब है. आपको बता दें कि फ़िल्म दिलदार दूल्हा में जोया खान, प्रवेश लाल यादव, के साथ ऋचा दीक्षित, अनूप अरोड़ा, ऋतु पांडेय, विजय महादेव, के के गोस्वामी, कादिर शेख और फारुख मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. म्यूजिक प्रमोद गुप्ता और लिरिक्स जाहिद अख्तर, बाबर बेदर्दी और लक्ष्मण जी का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version