Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

नए Taarak Mehta की एंट्री के बीच छुट्टियां मनाने निकले ‘जेठालाल’, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी ऐसी डिमांड

नई दिल्ली. कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल में शो में नये तारक मेहता की एंट्री की गई है. शो में नए तारक मेहता के रोल में सचिन श्रॉफ को लाया गया है. दूसरी ओर तारक मेहता में जेठालाल (JethaLal) का रोल निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) छुट्टियां मनाने निकल गए हैं. दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वेकेशन की फोटो अपलोड की है.

जेठालाल के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए दिलीप जोशी अमेरिका के कैलिफोर्निया में वेकेशन मनाने गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक फोटो अपलोड की है जिसमें वो काम से ब्रेक लेकर चिल करते नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस जेठालाल की इस फोटो पर प्यार जता रहे हैं. साथ ही कुछ दर्शकों ने कमेंट किया कि पिछले कुछ एपिसोड्स में उन्होंने जेठालाल को मिस किया. दिलीप जोशी ने कैलिफोर्निया के सिकोइया नेशनल पार्क से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अपनी जड़ों का सबसे अच्छे से सम्मान करना सीखना! सिकोइया ने बहुत कुछ सिखाया. “

फैंस ये देखकर खुश हुए कि दिलीप काम से ब्रेक लेकर चिल कर रहे हैं और उन्होंने जेठालाल को चीयर किया. एक फैन ने लिखा, ‘जेठालाल को भी ब्रेक की जरूरत है. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘सर प्लीज शो में वापस आ जाओ. आपके बिना मजा नहीं आता.” एक यूजर ने दिलीप जोशी से शो के पुराने तारक मेहता यानी अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को वापस लाने की अपील की. यूजर ने लिखा- “दिलीप सर, आप शैलेश सर को बुलवाओ वापस. कुछ करो आप”

TMKOC के निर्माता असित कुमार मोदी ने नये तारक मेहता के रोल में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर लिया है. मीडिया से बात करते हुए असित मोदी ने बताया था कि, कहा, “हमने शो में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट किया है. शैलेश के साथ हमने बीच का रास्ता निकालने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया. अब इस वजह से दर्शकों को इंतजार में नहीं रखा जा सकता है. मुझे उनके लिए शो में किसी को लाना था. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सचिन को भी दर्शकों का वैसा ही प्यार मिले.”

Exit mobile version