Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ पहुंचे आम्रपाली दुबे और अमरीश सिंह की फिल्‍म राजमहल के सेट पर

AddThis Website Tools

मुंबई। निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु निर्देशित फिल्‍म ‘राज महल’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से पनवेल में चल रही है, जिसके सेट पर आज भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अचानक पहुंच गए। उस वक्‍त आम्रपाली दुबे और अमरीश सिंह का सीन चल रहा था


बताया जा रहा है कि सेट पर निरहुआ यूं ही शूटिंग देखने आये थे, जिन्‍होंने शॉट ब्रेक होने के बाद सबों से मुलाकात की। फिल्‍म के लिए अमरीश सिंह और आम्रपाली दुबे को निरहुआ ने शुभकामनाएं दी। साथ ही अमरीश को कुछ टिप्‍स भी दिये।

dinesh lal yadav amrapali dubey amrish singh

निरहुआ ने कहा कि विष्‍णु शंकर बेलु इंडस्‍ट्री के काबिल निर्देशक हैं। उनके निर्देशन में बन रही भोजपुरी ‘राज महल’ यकीनन अच्‍छी और इंटरटेनिंग होगी। फिल्‍म की प्‍लॉटिंग को अभी जानने का मौका मिला। इसके बाद मुझे लग रहा है कि यह फिल्‍म सभी दर्शकों को पसंद आने वाली है।

मेरी शुभकामनाएं आम्रपाली दुबे और अमरीश सिंह के साथ पूरी फिल्‍म की टीम को है। शूटिंग इनकी यहां बेहद अच्‍छी चल रही है। सभी काबिल कलाकार इस फिल्‍म में नजर आ रहे हैं। यह देखकर मुझे अच्‍छा लगता है कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कंटेंट पर फिल्‍में बन रही है, जो भोजपुरी सिनेमा के लिए अच्‍छी खबर है।

ऐसी फिल्‍में ही दर्शकों को पसंद भी आती हैं। अमरीश इससे पहले आम्रपाली की बेस्‍ट फ्रेंड अक्षरा सिंह के साथ ‘लव मैरेज’ कर चुके हैं, जो 01 नवंबर को रिलीज हो रही है।

फिल्‍म ‘राज महल’ के निर्माता दीपक पराशर, रोहित रॉय और रामेश कुमार हैं। फिल्‍म का निर्माण आयोनाइज प्रोजेक्ट प्रा. लि. के बैनर तले किया जा रहा है, फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं और फिल्‍म में म्‍यूजिक धनंजय मिश्रा का है। डीओपी देवेंद्र तिवारी का है।

फिल्‍म में अमरीश सिंह, आम्रपाली दुबे,ज़ोया खान ,के. के.गोस्‍वामी, उमा कांत, गोपाल राय, पल्‍लवी कोह‍ली और नीलम सिंह नजर आने वाली हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version