Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : निरहुआ और अक्षरा लखनऊ की खूबसूरत वादियों में कर रहे फ़िल्म ‘जान लेबू का’ के गाने की शूटिंग

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिने जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से लखनऊ में चल रही है। इस दौरान अब वे दोनों फ़िल्म के बेहतरीन गानों की शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनकी केमेस्ट्री का जलवा भी खूब देखने को मिल रहा है। फ़िल्म का गीत-संगीत अभूतपूर्व होने वाला है। इसका दावा फ़िल्म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) पहले ही कर चुके हैं। अभी उन्हीं गानों की शूटिंग बैक टू बैक चल रही है।

फ़िल्म के गानों से दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह को काफी उम्मीदें हैं। निरहुआ कहते हैं कि फ़िल्म बेहद रोमांटिक है, तो गाने भी उस हिसाब से सुरीले और कर्णप्रिय हैं। फ़िल्म के सभी गाने इतने अच्छे हैं कि मेरे जुबान पर यूं ही आने लगते हैं। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि जब यह फ़िल्म रिलीज होगी और जब यह गाना पब्लिक डोमेन में आएगा, तब यह खूब वायरल होगा। वहीं, अक्षरा सिंह ने कहा कि ‘जान लेबू का’ का गाना सच में हार्ट टीचिंग हैं। जब हमारी फ़िल्म का गाना आएगा, तब इसे जरूर सुनियेगा। बहुत मजा आएगा। इसके संगीत में आप खो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद मैं दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा भी आ रहा है।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘जान लेबू का’ के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं। फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में निरहुआ और अक्षरा के साथ महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे मुख्‍य भूमिका में हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़गे का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और कला नजीर खान का है। कॉस्‍ट्यूम बादशाह का है। डीओपी मनोज कुमार और डायलॉग सुधींद्र वर्मा हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version