Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे का गाना ‘तू अइला हमरा जिनगी में’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे की जोड़ी पिछले एक दशक से खूब पसंद की जा रही है। उनकी जोड़ी में जब भी कोई फ़िल्म या गाने आते हैं तो ऑडियंस को बहुत पसंद आता है। इसी कड़ी में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की सुपरहिट जोड़ी में रोमांटिक गाना ‘तू अइला हमरा जिनगी में’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसे निरहुआ और आम्रपाली के फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। यह सांग भोजपुरी फिल्म ‘माईः प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ वे भिखारी लोग के बीच रहते हैं और एक साधारण जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें देखकर आम्रपाली के दिल प्यार उमड़ पड़ता है। किंतु आम्रपाली को यह नहीं पता है कि निरहुआ भिखारी का जीवन जी रहे हैं। वह तो सिर्फ प्यार में खोई खोई सी है। वह अल्हड़पन में नाच झूम और गा रही है। वेस्टर्न ड्रेस में जहां आम्रपाली बहुत ही क्यूट लग रही है तो वहीं ब्लैक आउट फिट में वह कयामत ढा रही हैं। वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ साधारण शर्ट पैंट पहने अपनी दुनियाँ में खोये खोये से नजर आ रहे हैं। इस गाने में उनकी केमेस्ट्री देखकर यही लग रहा है कि जैसे निरहुआ से आम्रपाली को एक तरफा मोहब्बत हो गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ को आम्रपाली प्यार भरी नजरों से देखते हुए मस्ती में खो जाती है। वह झूमते नाचते हुए अपने दिल के अरमान बयाँ करते हुए कहती हैं कि…
‘तू अइला हमरा जिनगी में बनके त्यौहार पिया, तू अइला हमरा जिनगी में बनके त्यौहार पिया, मनवा में लड्डू फूटत बा, मनवा में लड्डू फूटत बा, जब से भईल बा प्यार पिया, तू अइला हमरा जिनगी में बनके त्यौहार पिया…’

Tu Ayila Hamra Zingi Me | #Dinesh Lal Yadav, #Aamrapali Dubey | Bhojpuri Movie MAAI Song 2024

इस गाने को सिंगर स्निग्धा सरकार ने मधुर स्वर में गाया है। इसके संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, इस गीत को गीतकार प्यारेलाल यादव कवि ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म के निर्देशक व म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा हैं। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
बता दें कि यह फिल्म ‘माईः प्राइड ऑफ भोजपुरी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही मार्मिक व हृदयस्पर्शी रूप में दिखाया गया हैं। फिल्म में दिखाया गया कि एक बेटा अपनी मां के खातिर ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिक्षुक का जीवन जीने लगता है। यह बहुत ही मर्मस्पर्शी फ़िल्म है, जोकि हर किसी को अपने आप से कनेक्ट करती है। इस फ़िल्म का मुख्य किरदार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने जीवंत कर दिया है। यह रोल सिर्फ और सिर्फ निरहुआ ही कर सकते थे। वहीं आम्रपाली दूबे ने भी अपने किरदार में एकदम डूब गई हैं। यह फ़िल्म देखकर हर बेटे का दिल अपनी माँ की ममता के प्रति कायल हो जाता है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version