Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मुंबई के रसियन विला में क्या कर रहे निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी)

AddThis Website Tools

जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और सुपर हीट निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) मुंबई के मड आईलैंड स्थित रसियन विला में स्पॉट किये गए हैं। वे दोनों वहां क्या कर रहे थे, ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि रसियन विला से निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) की शूटींग की तस्वीरें वायरल हो गयी है.

वैसे आपको तो पता ही होगा कि निरहुआ और अक्षरा फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की शूटिंग अभी हाल ही में यूपी में पूरी की है। मगर इसी फिल्म का कुछ हिस्सा बांकी था, जिसके लिए दूसरा शूटिंग शेड्यूल मुंबई में रखा गया, जहां आज वे दोनों स्पॉट किये किये और फ़ोटो वायरल होने लगी। यहां मामला पूरा फिल्मी ही है, जहां निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की बांकी शूट को पूरा कर रहे हैं। साथ ही इस फ़िल्म की एडिटिंग भी चल रही है। इसको लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं।
लंबे समय के बाद जो निरहुआ और अक्षरा की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है। निरहुआ और अक्षरा की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं। फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में निरहुआ और अक्षरा के साथ महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे मुख्‍य भूमिका में हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़गे का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे का है। कॉस्‍ट्यूम बादशाह का है। डीओपी मनोज कुमार हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version