‘चार दिन बाज़ के ना उड़ने से आसमान कौवों का नहीं हो जाता’! जी हाँ! यह चैलेंज कह लीजिए या हौसला समझ लीजिए… लेकिन यह तो सही है कि फ़िल्म निर्माता, अभिनेता व गायक चुन्नू सिंगापुरी जब भी आते हैं तो डंके की चोट पर फ़िल्म लेकर आते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया की पृष्ठभूमि पर आधारित लोकल भाषा में बनने जा रही फ़िल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग आगामी मार्च में देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। चुन्नू सिंगापुरी द्वारा निर्मित की जा रही चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म ‘जिला देवरिया’ की निर्मात्री रेणु पाठक हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री। फ़िल्म के लेखक संदीप कुशवाहा हैं।
गौरतलब है कि नये वर्ष बड़े कैनवास पर बनने वाली फिल्म जिला देवरिया का एक पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है। जिसमें फ़िल्म का टाइटल रिवील किया गया है। बैक ग्राउंड में के शेड्स दिया गया है और एक स्लोगन लिखा गया है – ‘चार दिन बाज़ के ना उड़ने से आसमान कौवों का नहीं हो जाता’ । इस पोस्टर की काफी तारीफ की जा रही है और साथ ही साथ फ़िल्म को लेकर लोगों में जिज्ञासा बढ़ गई है। इस फ़िल्म के कलाकारों के बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। साथ ही फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी अतिशीघ्र दी जाएगी।
गौरतलब है कि चुन्नू सिंगापुरी भारतीय सिनेमा के प्रति काफी लगाव रखते हैं और समय समय पर सिंगापुर से भारत आकर फ़िल्म निर्माण करते हैं। सिंगापुर में बसे उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के मूल निवासी चुन्नू सिंगापुरी अपने पैतृक गांव व जिला के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी बड़ा प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं। उनकी सार्थक सोच ही उन्हें सबसे अलग बनाती है।