सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) से पहली बार दोनों फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिलहाल ‘डबल एक्सएल’ का टीजर रिलीज (Double XL Teaser Release) हो गया है. फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी नजर आने वाली है. ‘डबल एक्सएल’ के टीजर में सोनाक्षी और हुमा की बिंदास बातें सुनने को मिल रही हैं.
डबल एक्सएल का टीजर रिलीज
‘डबल एक्सएल’ के टीजर में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपने मोटापे को लेकर बात करती नजर आ रही हैं, वहीं इस टीजर मे लड़कों का बॉडी शेम करते हुए भी उन्हें आप देख सकते हैं. इस टीजर में सोनाक्षी और हुमा की बातचीत देखने को मिल रहा है. फिल्म का टीजर देख अंदाजा लगाया जा सकता है की ट्रेलर काफी दिलचस्प होगा.
फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा ने बढ़ाया वजन:
बता दें, ‘डबल एक्सएल’ फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अपना कई किलो वजन बढ़ाया ताकि वो किरदार में वो पूरी तरह से फिट बैठ सकें. सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी के अलावा फिल्म में जहीर इकबाल का भी लीड रोल देखने को मिलेगा. एक इंटरव्यू में जहीर ने बताया था कि हुमा और सोनाक्षी ने फिल्म के लिए करीब 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया था. इसके लिए उन्होंने खूब दबाकर खाया और डाइट बढ़ा ली थी.
‘डबल एक्सएल’ (Double XL) फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर ‘डॉक्टर जी’ भी रिलीज होने जा रही है.