Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की हैरत अंगेज एक्‍शन फिल्‍म ‘जाल: एक साजिश’ का फर्स्‍ट लुक आउट

ek sajisha jaal
AddThis Website Tools

मुंबई। रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत जी सी एस टीम फिल्‍म प्रा. लि. कृत सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की हैरत अंगेज एक्‍शन फिल्‍म ‘जाल: एक साजिश’ का फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें खेसारीलाल अत्‍याधुनिक वेपन के साथ खून से लतपत नजर आये हैं। यह इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्‍म ‘जाल: एक साजिश’ अब तक की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म होने वाली है। इस फिल्‍म में खेसारीलाल यादव के साथ लीड रोल में शुभी शर्मा लंबे वक्‍त बाद नजर आयेंगी। खेसारीलाल और शुभी की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है। फिल्‍म में एक और नई अदाकारा पूजा गांगुली भी बेहद मजबूत किरदार में होंगी।

फिल्‍म ‘जाल: एक साजिश’ के निर्माता संजय अग्रवाल और निर्देशक एम आई राज हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्‍म भोजपुरी की बड़ी एक्‍शन फिल्‍मों में से एक होगी, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। फिल्‍म में एक्‍शन पटकथा के हिसाब से है, जिसमें खेसारीलाल यादव की अदाकारी दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगी। एम आई राज की माने तो फिल्‍म में कहानी, संवाद और गाने भी बेहद अच्‍छे हैं। फिल्‍म का निर्माण काफी बड़े पैमाने पर भव्‍य तरीके से होने वाला है। फिल्‍म की कास्‍ट भी स्‍ट्रांग है। यह फिल्‍म इस साल पहली छमाही में रिलीज हो सकती है।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा और पूजा गांगुली के अलावा अयाज खान, मनीष चतुर्वेदी, धामा वर्मा और महेश आचार्य भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। खूबसूरत अभिनेत्री काजल यादव इस फिल्‍म के एक विशेष गाने में होंगी। फिल्‍म के सह निर्माता मनीष चतुर्वेदी और संगीत मधुकर आनंद हैं। गीत प्‍यारेलाल यादव और आजाद सिंह का है तथा पटकथा–संवाद मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। डीओपी नीतू इंकलाब सिंह, एक्‍शन इकबाल सुलेमान, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, राम देवन व रिकी गुप्‍ता और कला महेंद्र सिंह का है। फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version