Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Entertainment : ‘फोर स्क्वायर इन्टरटेन्मेन्ट’ की पहली फिल्म ‘मै तेरा लाड़ला’ मे अभिनेता विजय कुमार आयेंगे नजर, शूटिंग फरवरी से शुरू

प्रयागराज की बड़ी कंपनी ‘फोर स्क्वायर ग्रुप’ अब भोजपुरी जगत में भी अपना परचम लहराने के इरादे से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पर्दापण कर रही हैं | जिसके बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म ‘मैं तेरा लाड़ला’ के लिए भोजपुरी के नवोदित स्टार अभिनेता ‘विजय कुमार’ को अनुबंधित कर लिया हैं l जिसकी शूटिंग इसी माह के अंत तक शुरू होने के आसार है l ‘फोर स्क्वायर इन्टरटेन्मेन्ट’ के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘मै तेरा लाड़ला’ एक सम्पूर्ण पारिवारिक-ड्रामा फिल्म है l जिसका निर्माण कार्य भव्य पैमाने पर किया जाएगा l इस फिल्म मे अभिनेता ‘विजय कुमार’ एक अलग व अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं l जो फिल्म के टाईटल पढ़ने से ही पता चल रही है l

अभिनेता ‘विजय कुमार’ ने बताया की हमारी फिल्म एक्शन-रोमांच से भरी पड़ी हैं l जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी l फिल्म में आपको लव, एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कामेडी आदि सब एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी l जिससे दर्शक हेल्दी इन्टरटेन्मेन्ट का आनंद उठा सकेंगे l फिल्म में उनके विपरीत कौन सी अभिनेत्री अभिनय करती नजर आएगी,इसपर अभी सस्पेन्स बना हुआ है l लेकिन उम्मीद है की जल्द् ही इसपर से भी पर्दा उठेगा l फिल्हाल फिल्म की कास्टिंग का कार्य तेजी से हो रहा है l

निर्माता ‘फोर स्क्वायर ग्रुप’ निर्मित व ‘फोर स्क्वायर इन्टरटेन्मेन्ट’ के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का निर्देशन जाने माने एवं मशहूर फिल्म निर्देशक ‘अजय कुमार ‘ कर रहे हैं l जो भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मो पहले ही दे चुके हैं l केन्द्रीय भुमिका में स्थापित अभिनेता ‘विजय कुमार’ के साथ अभी कौन कौन अभिनय करते नजर आएंगे,इसका पता कास्टिंग का कार्य पूरा होने पर ही पता चलेगा।

इस फिल्म के लेखक/कथा-पठकथा ‘साजिद मलिक’,कोरियोग्राफर ‘कानू मुखर्जी’,पीआरओ ‘आर्यन पांडे’ और गायक-गायिका ‘प्रियंका सिंह और आलोक कुमार’ हैं l निर्देशक ‘अजय कुमार’ की माने तो फिल्म में विजय कुमार इस फिल्म से लोगों के दिलो दिमाग पर छा जाएंगे l क्युकि फिल्म की पूरी कहानी विजय कुमार के ही इर्द गिर्द घुमती नजर आयेगी l अब देखना दिलचस्प होगा ये विजय कुमार सोलो स्टारर ये फिल्म बड़े पर्दे पर कितना कमाल कर पाती है l

Exit mobile version