Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

फ़िल्म PRO सर्वेश कश्यप को फ़िल्म बंधु,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में सम्मान

AddThis Website Tools

सर्वेश कश्यप को फ़िल्म बंधु,उत्तर प्रदेश सरकार( सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) एवम के आर सी मीडिया द्वारा आयोजित भोजपुरी सिनेमा सम्मान – 2021 में भोजपुरी सिनेमा का पीआरओ 2021 सम्मान दिया गया। सर्वेश कश्यप को यह सम्मान फ़िल्म उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें रविवार को शाम लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में फ़िल्म बंधु के संयुक्त सचिव संजय स्थाना, वित्तविभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व लौरिया के विधायक एवम प्रसिद्ध गीतकार संगीतकार विनय बिहारी के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा, निशांत उज्ज्वल, प्रसिद्ध अभिनेता अवधेश मिश्रा, मनोज आर पांडे सहित सिनेमा उद्योग के कई बड़े चेहरे और उत्तर प्रदेश सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहें।

सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करना है । अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये । भविष्य की कई बड़ी योजनाओं पर मैं कार्य कर रहा हूँ।

सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप कार्यरत हैं। वे लगभग 90 हिंदी व भोजपुरी फिल्मे,तमाम बड़े सितारे एवम भोजपुरी के लगभग सभी चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। सर्वेश प्रसिद्ध कलाकार गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह,पूनम दुबे, निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार,मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह,विक्रांत सिंह,प्रियेश सिन्हा,मनोज आर पाण्डेय,रेणु विजय फिल्म्स, आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी हैं ।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version