माँ विंध्यवासिनी देवी धाम के प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी द्वारा भगवती सूक्तम् पाठ, वेद पारायण वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व पूर्व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, एक्टर व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी, दिग्गज अभिनेता मनोज सिंह टाइगर (बताशा चाचा), संजय पाण्डेय, के. के. गोस्वामी, आर्यन बाबू, रमेश कश्यप, अरुण राज, अनूप अरोरा, एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित, नमिता पांडेय सहित कई फिल्मी सितारें शामिल हुए। राजनीति क्षेत्र से राज्यमंत्री सोहन लाल श्री माली, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह आदि ने हौसला अफजाई किया। वहीं पद्मश्री कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव, गायक व संगीतकार आशीष वर्मा सहित कई गायक व गायिकाओं ने माँ विंध्यवासिनी देवी धाम में अपनी सुरीली प्रस्तुति दी है। साथ ही हिन्दू विंध्य युवा समिति अध्यक्ष लकी कुमार कौशल तथा कौशिक द्विवेदी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अहम योगदान दिया।
श्री माँ विन्यवासिनी श्रवण वेद-पाठशाला समिति के पदाधिकारी सदस्यः- अध्यक्ष- श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष- श्रीमती माला देवी, प्रबन्धक- श्री देवी प्रसाद चौबे, श्री बीरू पाण्डेय, श्री पुलस्त्य कुमार द्विवेदी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्री वाशुदेव पाण्डेय, श्री चन्दन द्विवेदी, श्री गोबिन्द देव पाण्डेय, श्री राकेश वर्मा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अश्वनी पाण्डेय, श्री शिवराम शर्मा, श्री रामलाल साहनी, श्री रामधनी जी, श्री सोमेश्वर त्रिपाठी ने यह कार्यक्रम सफल बनाने में भरपूर सहयोग दी।
उल्लेखनीय है कि माँ विंध्यवासिनी देवी धाम के प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी ने गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्राचीन काल के ऋषि-मुनियों द्वारा संचालित गुरुकुल आश्रम की तरह ही निःशुल्क गुरुकुल चला रहे हैं। जिसमें विद्यार्थियों को चारों वेद, जन्म से लेकर मरणोपरांत तक कर्मकांड की विधि व वैदिक मंत्रों को पढ़ाया व सिखाया जाता है। पठन पाठन कार्य में संस्कृति भाषा के साथ साथ आधुनिक हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, भूगोल भी पढ़ाया जाता है।