Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Thank God, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज!

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है. अब फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म थैंक गॉड के स्टार कास्ट अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में रहने वाले हिमांशु श्रीवास्तव नाम के वकील ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जौनपुर कोर्ट में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिल्म के कास्ट और निर्देशक पर आरोप है कि फिल्म का ट्रेलर धर्म का मज़ाक उड़ाता है और उसने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

ये है पूरा मामला

हिमांशु ने अपनी शिकायत में आगे लिखा कि चित्रगुप्त हर इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उन्हें कर्म का देवता माना जाता है. ऐसे में भगवानों का ऐसा चित्रण सही नहीं है और उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. शिकायतकर्ता के अनुसार ट्रेलर में चित्रगुप्त को सूट-बूट पहने मॉडर्न कपड़ों में दिखाया गया है. इसके साथ ही चित्रगुप्त बनकर अजय देवगन ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हंसी मजाक कर रहे हैं.

बता दें कि अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म ‘थैंक गॉड’ अगले महीने 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं कोर्ट में शिकायतकर्ता का स्टेटमेंट फिल्म के रिलीज के बाद18 नवंबर को ही दर्ज किया जाएगा.

Exit mobile version