Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अभिनेता राज यादव की फिल्म “ये दुआ है मेरी रब से” का फर्स्ट लुक हुआ आऊट

AddThis Website Tools

लखनऊ – भोजपुरी फिल्म जगत के हैंडसम हीरो राज यादव की फिल्म “ये दुआ है मेरी रब से” का आज पहला पोस्टर लांच किया गया है।
पोस्टर की बात करे तो पोस्टर काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है जिसमे हैंडसम हीरो राज यादव डासिंग लुक में नजर आ रहे है और जैसा फिल्म का टाइटल है वैसी ही उसकी झलक फिल्म के पोस्टर में नजर आ रही है।
बता दें अभिनेता राज यादव का हमेशा यही प्रयास रहता है की जितनी भी फिल्में दूं सभी पारिवारिक फिल्म हो इसलिए वो जब भी फिल्म करते है सामाजिक और पारिवारिक फिल्में करते रहते है ये फिल्म भी एक साफ सुथरी पारिवारिक ताने बाने से बुनी फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्म है जो दर्शको को काफी पसंद आयेगी।
इस फिल्म के अलावा इनकी जितनी भी फिल्में है सब प्योर फैमिलियर फिल्मे थी।
इस फिल्म में राज यादव के साथ फीमेल लीड में शालू सिंह है इनकी जोड़ी अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बनाने वाले है। राज यादव अभिनेता के साथ साथ सफल गायक भी है जिन्होंने भोजपुरी संगीत जगत को कई बेहतरीन गाने दिए।
फिल्म का निर्माण हुआ रौनक एंटरटेनमेंट के बैनर तले जिसके निर्माता दीपक पासवान और दिलेश्वर बेंदू है और निर्देशक अनिल कुमार है। फिल्म की पटकथा को अरविंद यादव ने और संगीत सजाया है पी एस जे म्यूजिक ने और छायांकन किया है चंद्रिका प्रसाद गुप्ता ने और फिल्म के प्रचारक सोनू यादव।
फिल्म में मुख्य भूमिका में राज यादव,शालू सिंह,संजू सोलंकी आदि कई कलाकार है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version