Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा का ड्रीम प्रोजेक्ट भोजपुरी फिल्म ‘एक परिंदा’ का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी फिल्म जगत में अच्छी और हटके फिल्मों का निर्माण करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपनी आगामी नई भोजपुरी फिल्म एक परिंदा का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है। जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार एक दम इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होते ही भोजपुरिया दर्शकों के मन में जिज्ञासा बढ़ गई है कि फिल्म का फर्स्ट लुक इतना डार्क बनाया गया है तो इसकी कहानी भी कुछ हटके होगी। फर्स्ट लुक में अभिनेता अवधेश मिश्रा, अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा बहुत ही गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण भोजपुरी फिल्मों बेहतरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार कर रहे हैं। जिन्होंने अब तक कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है। वही इसके निर्देशन की कमान खुद अवधेश मिश्रा ने संभाल रखी है।

फिल्म के फर्स्ट लुक से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये फ़िल्म एक अलग जॉनर की होने वाली है। क्योंकि इस पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म अब तक भोजपुरी की सभी फिल्मों से हल के होने वाली है। कुछ समय पहले ही इसके मुहूर्त की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हुई थी तभी से भोजपुरी देशक इस फिल्म की स्टार कास्ट का वेट कर रहे थे। अब फ़िल्म की पृरी स्टारकास्ट के साथ टेक्निकल टीम की भी जानकारी रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया में शेयर कर दी है।
वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत एक परिंदा निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार है। वही फिल्म लेखन व निर्देशन अवदेश मिश्रा ने किया है। वही फिल्म के मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव, रागनी मिश्रा, हर्षित, अनिता रावत, अनिल रस्तोगी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, रिंकू यादव, संतोष पहलवान, विशेष सिंह, योगेश पांडेय, जुबैर शाह, निशा पांडेय, सीमा यादव, प्रिय बिस्वास और चाइल्ड आर्टिस्ट प्रियांशी पायल है। इसकी टेक्निकल टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर डीराज सिंह, विशेष सिंह, ज़ोया खान, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कैमरा असिस्टेंट राजीव शर्मा, म्यूजिक अमन श्लोक, लिरिक्स प्यारेलाल यादव(कवि जी), साहिल सुल्तानपुरी, सिंगर प्रियंका सिंह, सुगम सिंह, मनोरंजन झा, आस्था लोहार, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, एक्शन दिनेश यादव, पीआरओ रंजन सिन्हा, ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं।

Exit mobile version