Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मेरे लिए हर दिन सेट पर पहले दिन जैसे होता है: मानुषी छिल्लर

AddThis Website Tools

दिलकश बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर को जॉन अब्राहम के साथ दिनेश विजन की सत्य घटनाओं पर आधारित फ़िल्म तेहरान के लिए साइन किया गया है। तेहरान में बतौर एक्टर के तौर विकसित होने और सीखने के लिए मानुषी को बहुत बड़ा मौका है।

मानुषी कहती हैं, ‘‘तेहरान मेरे लिए सीखने वाला एक रोमांचक अनुभव है। यह रोमांचक फ़िल्म है और मुझे अच्छा लग रहा है कि एक्टर के तौर पर अपने आप को अलग तरह से दिखाने का मौका मिल रहा है। सिनेमा में मेरा सफर अभी शुरू हुआ है, मेरे लिए हर दिन सेट पर पहले दिन जैसा होता है। मेरे लिए बहुत कुछ समझने और मन से बसाने के लिए होता है।’’

उन्हें खुशी है कि उन्हें पहली दो फ़िल्मों में दो बिल्कुल अलग जॉनर में जाने का मौका मिला। वह बताती हैं, ‘‘पहले ऐतिहासिक जॉनर सम्राट पृथ्वीराज और अब यह, मुझे बिल्कुल दो जॉनर को महसूस करने का मौका मिल रहा है। अभी आगे देखते हैं क्या होता है।’

मानुषी ने प्रियंका चोपड़ा के 17 साल बाद भारत के लिए मिस वर्ल्ड का ताज पहना, बताती हैं कि तेहरान के इंटरनेशनल शूटिंग के बाद, टीम अब मुंबई और दिल्ली में शूट करने जा रही है।

मैडॉक फ़िल्म्ज़ द्वारा बेक माई केक फ़िल्म के साथ बनाई जा रही फ़िल्म की डायरेक्शन अरूण गोपालन कर रहे हैं, और रितेश शाह और आशिष प्रकाश वर्मा ने इसे लिखा है। इसे दिनेश विजन, शोभना यादव और संदीप लेयज़ल ने प्रोड्यूस किया है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version