Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) से लेकर बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) तक, ओटीटी (OTT) पर भी आएगी ये बेहतरीन फिल्में

AddThis Website Tools

कोरोना काल में थियेटर्स बंद होने के बाद मेकर्स ने ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का रुख किया। अपनी फिल्म दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स एक अच्छा जरिया भी साबित हुए। यही वजह है कि कोरोना के समय से ही ओटीटी (OTT) की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में फिल्म मेकर्स थिएटर के साथ ही ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्में रिलीज करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। इसी बीच आने वाले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली कई फिल्मों को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। इन फिल्मों में बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) जैसी फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं थिएटर के बाद ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम-

बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) 18 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अपनी थियेटर रिलीज के बाद यह फिल्म कुछ समय बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amzon Prime Video) पर भी स्ट्रीम की जाएगी।

Bachchan Pandey
Bachchan Pandey
Bachchhan Paandey | Official Trailer | Akshay Kriti Jacqueline Arshad | Sajid N |Farhad S|18th March

भीमला नायक (Bheemla Nayak)
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अभिनीत फिल्म भीमला नायक (Bheemla Nayak) 25 फरवरी को थियेटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर भी उपलब्ध रहेगी।

Bheemla Nayak

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) स्ट्रीम की जाएगी। जबकि इसे थियेटर्स पर 25 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

Gangubai Kathiawadi

आरआरआर (RRR)
25 फरवरी को थियेटर्स पर रिलीज होने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) दो अलग ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म जी5 (G5) पर तमिल, तेलुगू, मलयाल और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध रहेगी। जबकि नेटफ्लिक्स (NetFlix) पर हिंदी, इंग्लिश, पुर्तगीज, कोरियन, स्पेनिश और टरकिश भाषा में स्ट्रीम होगी।

RRR

बधाई दो (Badhai Do)
हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhai Do) जल्द ही जी5 (G5) पर रिलीज की जाएगी। हालांकि इससे पहले यह फिल्म 11 फरवरी को थियेटर्स पर दस्तक दे चुकी है।

Badhai DO
AddThis Website Tools
Exit mobile version