Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

गौरव झा, विशाल सिंह, सी पी भट्ट की फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर हुआ रिलीज ईगल भोजपुरी मूवीज पर

प्रगति इंटरटेनमेंट्स वर्ल्ड व श्री माँ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई सुपरस्टार गौरव झा, एक्शन स्टार विशाल सिंह और कॉमेडियन सीपी भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर ऑडियन्स के बीच आ गया है। हास्य व मस्ती से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर ईगल भोजपुरी मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर और सुरेन्द्र सिंह टोनी ने पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक संदेशप्रद फिल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं, जिन्होंने फिल्म निर्माता के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग किया है। भोजपुरिया ऑडियंस के फुल एंटरटेनमेंट के लिए इस फिल्म की मेकिंग की गई है।

भोजपुरी फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म के गाने भी ईगल भोजपुरी मूवीज के यूट्यूब चैनल पर जल्द ही देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की गई है।
गौरतलब है कि पूरी फ़िल्म की कहानी का सार यह है कि… एक गाँव में तीन दोस्त रहते हैं, मोहन, राजू और शंकर। तीनों सबको परेशान करते रहते हैं। गांव में नाच का प्रोग्राम करने के लिए एक टोली बंजारों की आती है। उन सबका केवल एक ही मकसद रहता है, की गांव वालों को लूटना और अपने जाल में फँसाना, गांव का ज़मीदार भी उन लड़कियों के झांसे में आ जाता है और अपनी सारी दौलत लुटाने लगता है। तीनों लड़के अपनी ज़मीन बेचकर सारा पैसा लड़कियों को देते हैं, शंकर बहुत दारू पीता है, जिसकी वजह से उसकी किडनी ख़राब हो जाती है। लडकियां सारा पैसा लेकर भागने की कोशिश करती हैं। मोहन राजू पकड़ लेते हैं और शंकर का इलाज करवाते हैं। इस पैसे से शंकर ठीक हो जाता है, तीनों लड़कियां माफ़ी मांगती हैं, कि कभी गलती नहीं करेंगे और सभी साथ में रहने लगते हैं।
प्रगति इंटरटेनमेंट्स वर्ल्ड व श्री माँ फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने के मुख्य कलाकार गौरव झा, विशाल सिंह, सी पी भट्ट, प्रीति मौर्या, सपना सिंह, जे नीलम, समर्थ चतुर्वेदी, साहब लाल धारी, रागिनी यादव, इंद्रसेन यादव, राखी जायसवाल, राधाकांत मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, पियूष श्रीवास्तव आदि हैं। इस फिल्म के गानों को सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, इंदू सोनाली, खुशबू जैन, शिल्पी राज, सुकृति मिश्रा, प्रभा राज ने गाया है। जबकि संगीतकार अशोक राव ने गीतकार राजेश रतन व सोनू यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फ़िल्म के डीओपी ओम मिश्रा, कोरियोग्राफर अशोक मैती (दादा), सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर आर के श्री, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, सह-निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव, फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, प्रोडक्शन हेड संतोष मौर्या, नितिन कुमार , विकास जायसवाल हैं।

Exit mobile version