Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का नया गाना ‘जहर बोलिया बोलल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools


भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव अपने फैंस और ऑडियंस के बीच एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी के साथ बहुत ही मजेदार भोजपुरी गाना ‘जहर बोलिया बोलल’ लेकर गई हैं। यह भोजपुरी गाना बहुत मजेदार है जो निकम्मे पति और कामकाजी पत्नी पर आधारित है। इस गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इन गाने में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का पति कुछ काम धंधा नहीं करता है, सिर्फ खाना और पलंग पर सो जाना। यही उसकी प्रतिदिन की दिनचर्या है। इस पर नाराज होकर काजल त्रिपाठी अपने पति को खरी खोटी सुनाते हुए कहती है कि…
‘कमाला ना धमाला खाली बइठल बइठल लेला, तूरेला पलंग खाली कतई ना हीलेला, बोलेला बलमुआ त जहरे ही उगलेला…’

Jahar Boliya Bolela #Goldi Yadav #Kajal Tripathi | जहर बोलिया बोलेल | #bhojpuri #song #shorts

इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में खास अंदाज में गाया है, जिससे लग रहा है कि रीयल में उसका पति ऐसे ही है। वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी पत्नी के भूमिका में एकदम रीयल वाइफ नजर आ रही है। इस गाने की मेकिंग और बोल देख सुनकर बहुत आनंद आ रहा है।
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ऐसा गाना मुझे बहुत कम गाने मिलता है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ही एकमात्र म्यूजिक कंपनी है, जो भोजपुरी के रीति रिवाज और घर परिवार से जुड़े विषय पर गाने बनाती है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।’
गाने के बारे में काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘एक बार फिर मुझे बहुत ही बढ़िया गाना में परफॉर्म करने का मौका मिला है। यह सांग बहुत ही मजेदार है जो हर किसी को पसंद आने वाला है। आजकल ऐसे गाने बहुत कम बनते हैं, तो मैं अपने फैंस आडियंस से कहना चाहती हूँ कि आप सब इस सांग को जरूर देखें और शेयर, कमेंट्स भी करें।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘जहर बोलिया बोलल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। जिसके सुरीली आवाज पर एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कमर तोड़ डांस किया है। इस गाने के गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है और संगीतकार विक्की वॉक्स ने म्यूजिक दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राहुल यादव तथा कोरियोग्राफर अनिल एडी हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version