Home BHOJPURI गोल्डी यादव, चाँदनी कुशवाहा का गाना ‘दिल केकरा के दीही’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गोल्डी यादव, चाँदनी कुशवाहा का गाना ‘दिल केकरा के दीही’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बेहतरीन गानों की मेकिंग से जहाँ भोजपुरी संगीत जगत में क्रांति लेकर आई है, कहीं भोजपुरी के हर विधा के गाने से ऑडियंस का शुध्द मनोरंजन करती है और सबकी मॉर्निंग गुड हो जाती है। इसी कड़ी में सिंगर गोल्डी यादव की आवाज में गाया हुआ एकदम नया लोकगीत दिल केकरा के दीही रिलीज किया गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि चाँदनी कुशवाहा स्टेज पर परफॉर्मेंस करते समय नाना प्रकार दीवानों का सामना करते सबका मनोरंजन कर रही है और दिलफेंक आशिकों कैसे संभालती हैं, यह सब कमर तोड़ डांस करते हुए बता रही हैं। वह क्षणिक मजनुओं के कारनामे का बखान कर रही है और अपने मोहक अदाकारी से मन मोह रही है। इस गाने का सिचुएशन बड़ा कमाल का बनाया गया है। इसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। स्टेज आर्टिस्ट के रोल में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर कर चाँदनी महफ़िल लूट रही हैं।

बिग स्टेज पर शूट किया गया यह लोकगीत ‘दिल केकरा के दीही’ के वीडियो में चाँदनी कुशवाहा को स्टेज डांसर के रूप में दर्शाया गया है। स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए कैसे कैसे दिल फेक आशिक सामने आते हैं और तरह तरह की डिमांड करते हैं। यही सब सिचुएशन को चाँदनी कुशवाहा बयाँ करते हुए कहती हैं कि… ‘स्टेजवा पर आके जुलुम करताये, देखता दादा हो सब मरदा, कहेला करेजा करेजा में समा जा, केकर केकर नेवता लीही, एको दिल भला केकरा के दीही…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘दिल केकरा के दीही’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मस्त मिजाज में गाया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके वीडियो में चाँदनी कुशवाहा गरदा उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को गीतकार विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकी वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, आकाश हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment