Home BHOJPURI गोल्डी यादव, इशिता सिंह का भोजपुरी लोकगीत ‘मजनुआ के देख लेबे दा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गोल्डी यादव, इशिता सिंह का भोजपुरी लोकगीत ‘मजनुआ के देख लेबे दा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और एक्ट्रेस इशिता सिंह का अदाकारी से भरा भोजपुरी लोकगीत ‘मजनुआ के देख लेबे दा’ पब्लिक में आ गया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का बोल जितना सरल है, उतना ही मधुर इसका संगीत है। इस गाने में जहाँ सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज से शमाँ बाँध दिया है। वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह अपनी अदायगी से कयामत ढा रही हैं। वह रेड ऑउट फिट में बिजली गिराकर सबको दीवाना बना रही हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस इशिता सिंह की शादी के बाद विदाई हो गई है। वह अपने दूल्हा के साथ फूलों से सजी गाड़ी में बैठी है। लेकिन वह गाड़ी से उतरते हुए गाड़ी के ड्राइवर से कहती है कि…
रोका कहार गाड़ी रोका, गाँव के बाहर खड़ा होखा, एक बार मुँहवा निरेख लेवे दा, निरेख लेवे दा, नजर भर मजनुआ के देख लेवे दा,

इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह सांग गाते हुए मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा था। इस गाने का वीडियो देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है। इस गाने को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, इसके लिए दिल से थैंक्यू। साथ ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर सर को भी धन्यवाद, जो मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका देते हैं। उन्हें म्यूजिक की बहुत समझ है। मुझे खुशी है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूँ।’
वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह ने कहा कि ‘यह सांग शूट करने में मुझे बहुत मजा आया था। अब जब यह गाना रिलीज हुआ है तो इसका वीडियो देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इतना बेहतरीन गाना बनाने के रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद! इस गाने को भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद, ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखें।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘मजनुआ के देख लेबे दा’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर रौनक, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment