Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

गोल्डी यादव, तोशी द्विवेदी का दहेज पर आधारित लोकगीत ‘दहेज मेरे बाप का’ वर्ल्डवाइड से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी जब भी कोई गाना लेकर आती है तो वह कहीं ना कहीं समाज, संस्कृत और आम जिंदगी से जुड़ा हुआ होता है। जिससे संगीतप्रेमियों का मनोरंजन तो होता ही है, साथ ही साथ उनमें संदेश का संचार भी होता है। इसी कड़ी में दहेज पर आधारित लोकगीत ‘दहेज मेरे बाप का’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को हर दिल अजीज सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है, जिनकी आवाज का कायल हर कोई है। उनकी आवाज में गाया हुआ कोई भी गाना सीधे दिल को टच करता है और मन को सुकून मिलता है।
वहीं इस गाने के वीडियो की बात करें तो इसके वीडियो में एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने इंडियन लुक में साड़ी पहने दर्शकों का ध्यान अट्रैक्ट कर रही है। उनका परफॉर्मेंस गाने में देखने लायक है। वह अलग-अलग कलर के साड़ी ब्लाउज में कयामत ढा रही है और अपनी नजाकत से सबको दीवाना बना रही है। उनका डांस मूमेंट देखते ही ऑडियंस क्रेजी हो जाती है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। यह लोकगीत एक सिचुएशनल सॉन्ग है, जिसे पति-पत्नी के मधुर रिश्तों के बीच में दहेज जैसी कुप्रथा आड़े आती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवा पत्नी अपने पति को अपनी हर बात मनवाने की कोशिश कर रही है और पिता द्वारा दिये गये दहेज को याद दिला रही है। वह कहती है कि घर में जो कुछ भी है वह मेरे बाप द्वारा दहेज में दिया गया है। जब दहेज के रूप में आपकी सब डिमांड मेरे पिताजी ने पूरी किया है तो क्यों ना आप मेरी भी डिमांड पूरी करें।

Dahej Mere Baap Ka #Goldi Yadav #Toshi Dwivedi | दहेज़ मेरे बाप का | #Bhojpuri #song | 2024

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी मरून कलर की साड़ी पहने कयामत ढा रही हैं और अपने बेस्ट डांस मूमेंट से बिजली गिरा रही है। तो वहीं अपने पति को पिता द्वारा दहेज देने की बात याद दिलाकर चेतावनी देते हुए कहती है कि…
टाइम से खाने अ पीने ना दूँगी, चाय बिना चैन से जीने ना दूँगी, लाये नाही काहे ड्रेस मेरे नाप का, बनते हैं चालू मुँह लेके आलू चाप का, घर है आपका दहेज मेरे बाप का… अरे कुछहु ना होगा पिया हमरे खिलाफ का, घर है आपका दहेज मेरे बाप का…

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘दहेज मेरे बाप का’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। वीडियो में एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने शानदार परफार्मेंस किया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को गीतकार से आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी व कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन व एडिटर प्रवीण यादव हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version