Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘गोली मारब सवतीन के’ माही श्रीवास्तव ने गोल्डी यादव के साथ किया ऐलान, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने जारी किया वीडियो

AddThis Website Tools

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का कद दिन ब दिन बहुत ऊँचा होता जा रहा है। वह जब भी कोई फिल्म या गाने लेकर आती हैं तो उनके फैंस व ऑडियंस में क्रेज देखते ही बनता है। वहीं सिंगर गोल्डी यादव अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लेती हैं। यही वजह है कि जब जब सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी एक साथ आती है तो इन्हें सुपरहिट जोड़ी करार दिया जाता है। बात सही भी है, क्योंकि यह जोड़ी जब जब आई है तो फुल टू धमाल मचाई है और हिट पर हिट गाने दिये हैं। इसी कड़ी में गोल्डी यादव का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की लाजवाब अदाओं से भरपूर भोजपुरी लोकगीत गोली मारब सवतीन के’ ऑडियंस के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का सिचुएशन पति का पत्नी के प्रति बेवफाई और किसी दूसरी औरत से दिल्लगी पर आधारित है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का पति किसी और से मोबाइल पर बात करता है और डेट पर मिलने के लिए निकल रहा है। अपने पति का करतूत माही जान जाती है और वह उसका रास्ता रोकती है। रास्ता रोकते हुए माही श्रीवास्तव अपने पति को हार्डकोर चेतवानी देते हुए कहती है कि
‘नाचतारा तू इशारा प नगनिये के, धोखा देबा जे भतार मलकिनिये के, जाके मार देहब गोली सवतिनिया के, धोखा देबा जे भतार मलकिनिये के, गोली मार देहब सटा के सवतिनिये के…’

Goli Marab Savatin Ke #Mahi Shrivastava #Goldi Yadav | गोली मारब सवतीन के #bhojpuri #video #shorts

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत गोली मारब सवतीन के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जान लेवा अदाकारी व डांस किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाब, डीओपी गौरव राय, राजन, कोरियोग्राफर गोल्डी व योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version